इंदौर। जिले में मप्र की पहली मेट्रो का ट्रायल आज होने वाला है। सीएम शिवराज आज मेट्रो कोच को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंग। शाम 5 बजे गांधीनगर डिपो परिसर में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम में अलग-अलग संगठन, व्यापारी और अन्य लोग भी शामिल होंगे। बताया गया है कि मेट्रो में यात्रा करने की शुरूआत जून 2024 तक होगी। इस दौरान इंदौर से पीथमपुर और उज्जैन के बीच RRTS की घोषणा होगी।
इंदौर मेट्रो का सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। इससे शहर तेजी से विकसित होगा। वहीं सड़क हादसों में कमी आएगी। साथ ही प्रदूषण भी कम होगा। मेट्रो के चलन से आर्थिक, व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
मेट्रो की खासियत
ऑटोमैटिक डोर, स्टार्ट-स्टॉप और इमरजेंसी हैंडलिंग की सुविधा रहेगा। वहीं सायबर अटैक और हैकिंग से सुरक्षित है मेट्रो। मेट्रो से हर दो मिनट में आने-जाने की फ्रीक्वेंसी रहेगी। साथ ही मेट्रो में ब्रेक के साथ एनर्जी री-जनरेशन तकनीक की व्यवस्था भी रहेगी।
कोच में जर्म कंट्रोल और एयर-फिल्ट्रेशन की तकनीक भी उपलब्ध होगी। कोच में लगे CCTV – AI तकनीक से संचालित होंगे। कोच में 50 यात्रियों के बैठने, 300 के खड़े होने की क्षमता है।
रसोई गैस हितग्राहियों को सौगात
भोपाल। सीएम शिवराज सिंह 1 अक्टूबर को सुबह 11.15 बजे जम्बूरी मैदान भेल भोपाल में रसोई गैस की राशि का हितग्राहियों के बैंक खाते में करेंगे ट्रांसफर करेंगे। वहीं सीएम शिवराज महिला स्व-सहायता समूहों का सम्मेलन एवं महिला स्व-सहायता समूह को 1400 स्कूटी वितरण भी इस दौरान करने वाले हैं।
इसके अलावा सीएम स्व-सहायता समूहों के हितग्राहियों को राशि वितरण करेंगे। वहीं बताया गया है कि सीएम शिवराज 1 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के अन्य हितग्राही कार्यक्रम में वर्चुअली रुप से जुड़ेंगे।
CM शिवराज सिंह चौहान की बड़ी घोषणा
अलीराजपुर। जिले में सीएम शिवराज ने कहा कि मेरी एक बात और सुनो हर परिवार में एक रोजगार एक व्यक्ति को दूंगा ताकि मप्र के लोगों को पलायन न करना पड़े। हर परिवार में एक सदस्य को रोजगार देंगे। सीएम ने आगे कहा कि रोजगार चाहे सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से, चाहे वह हमारे उधम क्रांति योजना के माध्यम से, चाहे सरकारी नौकरी के माध्यम से, स्वरोजगार के माध्यम मैं रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करूगां।
तुम्हारी सेवा के लिए मुख्यमंत्री बना हूं: सीएम शिवराज
सीएम ने कहा मेरे भाइयों और बहनों मध्य प्रदेश की माटी की पूजा और तुम्हारी सेवा के लिए मुख्यमंत्री बना हूं। दिन और रात काम करता हूं तुम्हारी जिंदगी बदलने के लिए और तुम्हारी जिंदगी में अगर बेहतरी आ गई तो मेरी जिंदगी सफल हो गई, मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया कि मैं अपनी बहनों के लिए कुछ कर पाया, अपने भाइयों के लिए कुछ कर पाया, अपने बेटा बेटियों के लिए कुछ कर पाया।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal News: भोपाल के आसमान में आज गरजेंगे लड़ाकू विमान, एयर शो देखनें लोगों की भीड़
Liver Disease Indications: आपके चेहरे के ऐसे 6 लक्षण जो देते हैं गंभीर लिवर रोग के संकेत
Health Tips: अंडे के साथ नहीं खानी चाहिए ये चीजें, शरीर को होते हैं ये नुकसान
इंदौर न्यूज, सीएम शिवराज, इंदौर मेट्रो, मप्र मेट्रो ट्रायल, रसोई हितग्राही मप्र, Indore News, CM Shivraj, Indore Metro, MP Metro Trial, Kitchen Beneficiary MP,