पामगढ़। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में पामगढ़ विधानसभा सीट (क्र.38) से बीएसपी के इंदु बंजारे ने 50,129 वोटर पाकर जीत दर्ज की थी। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन को हराया, जिन्हें 47, 068 वोट मिले।
वहीं जीत-हार में वोटों का अंतर 3061 रहा। कुल 14 प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे। साथ ही कुल 1,38,152 मतदाताओं ने (70.88 %) मतदान किया। इसमें से 70,605 पुरुष मतदाताओं ने और 66,952 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 19,4914 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,01,238 और महिला मतदाता- 93,669 व थर्ड जेंडर मतदाता- 07 शामिल हैं।
पामगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
2018 में चुनाव में इस सीट पर बसपा के इंदु बंजारे ने जीत दर्ज की थी। यहां हम विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम में शीर्ष पर रहे उम्मीदवारों की जानकारी दे रहे हैं।
1. इंदु बंजारे (बसपा) – 50129
2. गोरेलाल बर्मन (कांग्रेस) – 47068
3. अंबेश जांगरे (भाजपा) – 32676
4. संतराम तुर्क (भारत)- 1048
5. कमलेश कुमारी – 975
6. शिव शंकर राही (आईएनडी) – 863
7. NOTA वोट – 1,470
ये भी पढ़ें:
Best Tourism Village: मध्यप्रदेश ने बेस्ट टूरिज्म विलेज प्रतियोगिता में फिर शीर्ष स्थान किया हासिल
MP News: विदिशा में सफाईकर्मियों का धरना जारी, घरों में लगे कचरे के ढेर,लोगों को सता रहा डेंगू का डर
Exam Tips: एग्जाम पीरियड में इन बातों का रखे ध्यान, सफलता की मिलेगी पूरी गारंटी
Exam Tips: एग्जाम पीरियड में इन बातों का रखे ध्यान, सफलता की मिलेगी पूरी गारंटी
Chhattisgarh Election 2023, Pamgarh Assembly Seat, Election Result 2018, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh Congress, Bansal News