Asian Games 2023: भारत के अनुष अग्रवाला ने गुरुवार को एशियाई खेलों में घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता जैस्मिन लंबोरिया ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के महिला 60 किग्रा वर्ग में सऊदी अरब की हदील गजवान अशोर को हरा दिया।
एशियन गेम्स का दूसरा मेडल जीता
अनुष अग्रवाला ने घुड़सवारी प्रतियोगिता की व्यक्तिगत ड्रेसेज स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। ‘एट्रो’ पर घुड़सवारी कर रहे अग्रवाला ने 73.030 अंक जुटाये जिससे वह तीसरे स्थान पर रहे और इस तरह उन्होंने एशियाड में अपना दूसरा मेडल हासिल किया।
मलेशिया के बिन मोहम्मद फाथिल मोहम्मद काबिल अम्बाब ने 75.780 अंक के कुल स्कोर से गोल्ड मेडल और हांगकांग के जैकलीन विंग यिंग सियू ने 73.450 अंक से सिल्वर मेडल जीता। इस ईवेंट में शामिल अन्य भारतीय हृदय विपुल छेदा मेडल स्पर्धा तक नहीं पहुंच सके और बाहर हो गये।
बुधवार को हृदय ने क्वालीफाइंग में पहला स्थान हासिल किया था। इससे पहले अग्रवाला ने छेदा, दिव्यकृति सिंह और सुदिप्ती हाजेला के साथ मिलकर भारत को 41 साल के बाद ड्रेसेज टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल दिलाया था।
जैस्मिन लंबोरिया मेडल से सिर्फ एक जीत दूर
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रमंडल खेलों की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता जैस्मिन लंबोरिया ने एशियाई खेलों की मुक्केबाजी प्रतियोगिता के महिला 60 किग्रा वर्ग में सऊदी अरब की हदील गजवान अशोर को हरा दिया। अपने पहले एशियाई खेलों में हिस्सा ले रही जैस्मिन ने 5 मिनट से भी कम समय में हदील को RAC (रैफरी ने मुकाबला रोका) से हराया।
पहले दौर में जैस्मिन को बाई मिली थी और हदील के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने दमदार मुक्कों से पूरी तरह दबदबा बनाया। रैफरी ने सऊदी अरब की मुक्केबाज को दो ‘स्टैंडिंग काउंट’ दिए और फिर दूसरे दौर के मुकाबले को रोक दिया।
जैस्मिन अब ओलंपिक कोटा और इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है। क्वार्टर फाइनल में जैस्मिन को उत्तर कोरिया की वो उनग्योंग से भिड़ना है।
ये भी पढ़ें:
Kaam Ki Baat: दो हजार के नोट बदलने का अंतिम मौका, कल और परसों ही बदल पाएंगे नोट
asian games 2023, anush agarwalla, asian games india medal, asian games equestrian, jaismine lamboria, asian games 2023 boxing