रायपुर। आज राजधानी रायपुर में ईडी और आईटी की कार्रवाई के बाद अब सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कार्रवाई की है। शहर के विभिन्न इलाकों में जीएसटी की टीम ने छापा मारा है। खासकर ट्रांसपोर्टरों और बड़े-बड़े गोडाउन पर जीएसटी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीजीएसटी के तीन टीमों ने कार्रवाई की हैइस एक्शन में सेंट्रल जीएसटी ने एक करोड़ रुपये का माल जब्त किया गया।
ट्रांसपोर्टरों से की गई पूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक, जीएसटी के रायपुर दफ्तर ने आज राजधानी में स्थित रावांभाटा गोडाउन पर छापामार कार्रवाई की इस दौरान यहां तैनात कर्मचारियों से विभाग की टीम ने पूछताछ की यहां उपस्थित लोग ठीक से सावालों का जबाव भी नहीं दे पाए। इस गोडाउन का इस्तेमाल कपड़े साइकिल वगैरह रखने के लिए किया जा रहा था। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट के लोगों से जब ई-वे से जुड़े कागजात मांगे गए तो वह ये भी उपलब्ध नहीं करा सके।
आयुक्त मोहम्मद अबू समा ने कही ये बात
इस मामले पर रायपुर कमिश्नरेट के आयुक्त मोहम्मद अबू समा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीएसटी द्वारा जांच अभियान शुरू किया गया है। इस प्रकार की कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। इनका नेतृत्व अधीक्षक राजेश रंजन द्वारा किया गया और मंगलवार दोपहर से ही जांच शुरू कर दी गई है।
हाथियों से बचने लगाया गया फेंसिंग तार चोरी
सरगुजा। जिले के मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र में फेसिंग तार चोरी करने का मामला सामने आया है। यहां पर 6 साल पहले हाथियों के आंतक बचने के लिए फेंसिंग तार की गई थी। लेकिन जंगल से हाथियों का झुंड इलाके में लगातार आता रहा और इसी वजह से तार फेसिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब खबर मिली है यह तार फेसिंग अज्ञात चोरों ने चुरा ली है।
सरपंच के घर मिला चोरी का तार
मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। अब पुलिस की जांच में पता चला है कि गांव के सरपंच समेत 24 लोगों के घर में लोहे का एंगल और 110 जाली मिली हैं। इनको पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई की बात पुलिस ने कही है।
सरगुजा में जंगली हाथियों का उत्पात जारी
सरगुजा। जिले के ग्रामीण इलाकों में हाथियों का आंतक लगातार जारी है। अब ग्राम डांडकेसरा और ललेया में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। वहीं 13 हाथियों का समूह आवासीय बस्ती में घुस गया जहां पर हाथियों के द्वारा घरों को नुकसान पहुंचाया गया।
60 एकड़ की फसलें हुई नष्ट
वहीं हाथियों ने मैनपाट इलाके के किसानों की धान की फसल को भी नष्ट किया है। यहां पर करीब 50 से 60 एकड़ की फसलों हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है। अब इस क्षेत्र के किसान रात्रि जागरण करने का मजबूर हो गए हैं।
अधूरे पड़े निर्माणाकार्य को लेकर जिला कलेक्टर सख्त
सरगुजा। सीतापुर की खस्ताहाल सड़क और अधूरे पड़े निर्माणाधीन एनएच 43 को लेकर सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार ने एनएच के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है। बात दें कि जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को काम में तेजी लाने 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। यह खबर बंसल न्यूज प्रमुखता से चलाई थी।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Hair Fall Science: क्या सच में बाल झड़ते नहीं बूढ़े होकर मरते है, जानिए क्या कहता है विज्ञान
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, ईडी छत्तीसगढ़, जीएसटी की टीम रायपुर, सरगुजा न्यूज, Chhattisgarh News, Raipur News, ED Chhattisgarh, GST Team Raipur, Surguja News,