MP Elections 2023: आगामी मध्य प्रदेश चुनाव को देखते हुए भाजपा आलाकमान ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में केद्रीय मंत्री, सांसद और पदाधिकारियों को प्रत्याशी बनाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं की फौज मैदान में उतार दी है।
ये सभी नेता एमपी में जिला प्रभारियों से चर्चा कर जमीनी हकीकत जानेंगे। यूपी के 50 से ज्यादा बड़े नेता इसके लिए भोपाल पहुंच गए हैं। इनमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्तार अब्बास नकवी, स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, लक्ष्मीकांत, संतोष गंगवार, दिनेश खटीक, सुरेश राणा जैसे नाम शामिल हैं।
इसके पहले भाजपा भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव जैसे केंद्रीय मंत्रियों को मध्यप्रदेश में चुनाव में पहले ही मैदान में लगा चुकी है।
निजी होटल में बैठक
भोपाल के एक निजी होटल में इन प्रवासी कार्यकर्ताओ की बैठक को आयोजित किया गया है। इस बैठक में यूपी से आए तमाम नेता शामिल हुए हैं। इसके पहले भाजपा ने विभिन्न प्रदेश से आए विधायकों की ड्यूटी मध्यप्रदेश की सभी 230 विधानसभाओ में लगाई थी। भाजपा की इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे।
इन मंत्रियो की लगी ड्यूटी
— डिप्टी CM ब्रजेश पाठक को भोपाल, बेबीरानी मौर्य को ग्वालियर जिले की मिली जिम्मेदारी
— मंत्री दयाशंकर सिंह को बालाघाट, दिनेश प्रताप सिंह को रायसेन, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह को सतना की मिली जिम्मेदारी
— दयाशंकर दयालु को दतिया, मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दमोह की मिली जिम्मेदारी
— अनिल राजभर को सिवनी, जेपीएस राठौर को भोपाल संभाग की मिली जिम्मेदारी
— विधायक पंकज सिंह को विदिशा जिले की जिम्मेदारी
ये भी पढे़ं: