खैरागढ़ से टिकेश वर्मा की रिपोर्ट।
खैरागढ़। प्रदेश का नया जिला बना खैरागढ़ अपने बंद को लेकर चर्चा में हैं। वजह है यहां पर स्थित एशिया का पहला और एक मात्र इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय। इस विश्वविद्यालय ने हाल ही में राजधानी रायपुर में अपना नया ऑफ कैंपस सेंटर अध्ययन केंद्र खोला है।
इस सेंटर को खोलने के पीछे विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि जो लोग खैरागढ़ नहीं आ सकते हैं उनको रायपुर में ही संगीत योग और फैशन से जुड़े डिप्लोमा कोर्स करवाए जा सकेगें। अब इस केंद्र का खैरागढ़ के स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।
शहरभर में बंद का आह्वान
इसी क्रम में आज खैरागढ़ निवासियों ने मंगलवार को एक दिन शहरभर में बंद का आह्वान किया था। स्थानीय लोगों ने इस बंद का समर्थन किया और अपने-अपने प्रतिष्ठानों को पूरे दिन बंद रखा। सुबह से ही व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ ठेले और सब्जी मंडी में भी बंद का असर देखा गया।
सरकारी कामकाज भी रहा प्रभावित
इसके अलावा बंद का असर कोर्ट परिसर में भी देखने को मिला। यहां पर दिनभर कोई भी सरकारी कामकाज प्रभावित रहा। कोर्ट में दूर ग्रामीण इलाकों से आए लोग बंद की वजह से परेशान हुए। वकीलों पूरे दिन काम बंद रखकर शहर बंद का समर्थन किया। वहीं इमरजेंसी सेवा कही जाने वाली मेडिकल की दुकानें भी शहर में बंद रही।
कुलपति ममता चंद्राकर ने कही ये बात
इस मसले पर इंदिरा कला संगीत कला विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी। इसमें उन्होंने कहा था कि यह लगातार कहा जा रहा है कि इस विश्वविद्यालय का विघटन नहीं किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने की ये मांग
दरअसल, खैरागढ़ निवासियों की मांग है कि इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के नाम से भी देशभर में जाना जाता है। इसकी पहचान देश के अलावा विदेशों में भी है। इस यूनिवर्सिटी की वजह से खैरागढ़ को भी देश और विदेशों में जाना जाता है इसलिए इस विश्वविद्यालय की शाखा अन्य किसी भी शहर में नहीं होना चाहिए।
इस वर्ष के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर यह मुद्दा क्या सियासी रूप लेता है। यह आने वाला समय ही तय करेगा ?
ये भी पढ़ें:
Mathura Train Accident: मथुरा में टला बड़ा हादसा, पटरी छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ गई EMU ट्रेन
Kundli Milan TV Show: शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो ने पूरे किए अपने शानदार 100 एपिसोड, मनाया जश्न
Delhi News: दिल्ली में 20 करोड़ की हुई बड़ी चोरी, इस तरह से साफ कर गए पूरी दुकान
Iraq Fire Accident: जश्न के बीच छाया मातम! शादी समारोह में लगी भीषण आग
Hair Combing Tips: बालों को बेइंतहा झड़ने से बचाएंगें कंघी करने के ये तरीके, जानिए क्या है
छत्तीसगढ़ न्यूज, खैरागढ़ न्यूज, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, ऑफ कैंपस सेंटर खैरागढ़, Chhattisgarh News, Khairagarh News, Indira Kala Sangeet University, Off Campus Center Khairagarh,