नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रोजगार मेले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न शासकिय नौकरियों में चयनित अभ्यर्थियों की को लगभग 51 हजार नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी को मजबूत करने के लिए सरकार का एक समर्पित प्रयास है।
पीएम ने युवाओं को दी बधाई
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी संकल्पपूर्ण सेवाओं से देश आगें बढ़ेगा। न्होंने आगें कहा कि जब सरकारी सेवाओं में नए भर्ती हुए युवा बढ़ी संख्या में आते हैं, तो नीतियों को लागू करने में गति और विस्तार मिलता हैं।
अंतरिक्ष में कीर्तिमान रच ही बेटियां
पीएम ने कहा कि आज देश की बेटियां खेल के मैदान से लेकर अंतरिक्ष तक कीर्तिमान रच रही हैं।उन्होंने कहा कि महिलाएं हमेशा नई ऊर्जा के साथ विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव लाती रही हैं और आज देश ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धियों और निर्णयों का साक्षी बन रहा है।
महिला आरक्षण विधेयक पर बोले पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले देश की आधी आबादी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम के रूप में बहुत बड़ी ताकत मिली है। पिछले 30 वर्षों से लंबित महिला आरक्षण विधेयक, अब रिकॉर्ड मतों से पारित हो गया है और यह निर्णय देश की नई संसद के पहले सत्र में लिया गया। इस तरह से नए संसद भवन में देश के नए भविष्य की शुरुआत हुई है।
विकसित राष्ट्रों में शामिल होगा भारत
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का संकल्प लिया है और देश अगले कुछ वर्षों में ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में कठिनाइयों के बीच भारत का सकल घरेलू उत्पाद तेजी से बढ़ रहा है, उत्पादन और निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है तथा आज देश अपने आधुनिक बुनियादी ढांचे में जितना निवेश कर रहा है, उतना पहले कभी नहीं किया गया।
प्रौद्योगिकी को लेकर बोले पीएम
प्रौद्योगिकी के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं में प्रौद्योगिकी के उपयोग से भ्रष्टाचार और जटिलताओं पर अंकुश लगा है और विश्वसनीयता व सुविधा बढ़ी हैं।
लोगों ने पिछले नौ वर्षों में देखा है कि कैसे तकनीकी में परिवर्तन होने से आसानी हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आधार कार्ड, डिजिटल लॉकर और ई-केवाईसी ने दस्तावेजों के लिए जटिलता समाप्त कर दी है।
नौ साल में दी 9 लाख नौकरियां- जितेंद्र
केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ साल में करीब 9 लाख नौकरियां प्रदान की हैं, जबकि यूपीए सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में सिर्फ 6 लाख नौकरियां दीं थी।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मोदी सरकार देश में स्टार्टअप इको सिस्टम को समर्थन देने के साथ निजी क्षेत्र में भी नौकरियां उपलब्ध करा रही है।
46 स्थानों पर आयोजित हुआ मेला
रोज़गार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया। इसमें डाक विभाग, परमाणु ऊर्जा, राजस्व, उच्च शिक्षा और रक्षा मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों समेत अन्य विभागों के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए है।
ये भी पढ़ें:
CG News: साल में सिर्फ एक ही दिन खुलता है यह मंदिर, दर्शन करने देशभर से जुट रहे श्रद्धालु
Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सत्ता के लिए जंग, बीजेपी लागू कर सकती है एमपी फार्मूला
MP News: गुर्जर महाकुंभ में शामिल BSP सांसद समेत सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, जाने पूरी खबर
Rojgar Mela, PM Modi, Appointment Letter, Bansal News, रोजगार मेला, पीएम मोदी, नियुक्ति पत्र, बंसल न्यूज