रायपुर। छत्तीसगढ़ की मशहूर सिंगर सिंगर मोनिका रघुवंशी का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है। सिंगर के फेसबुक अकाउंट से लगातार ही अश्लील फोटो वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। इस मामले में सिंगर मोनिका ने राजेंद्र नगर थाना और सिविल लाइन साइबर सेल में की शिकायत की है।
सिंगर ने वीडियो जारी बताई पूरा घटना
सिंगर ने हैक की पूरी आपबीत्ती वीडियो जारी करके बताई है इसमें सिगंर ने कहा कि हैकर हर दिन अश्लील पोस्ट करता है। बीतें 3 दिनों से साइबर पुलिस थाने के चक्कर लगा रही हैं। सिंगर ने आगे कहा कि मानसिक तौर पर परेशान हो चुकी हैं। पुलिस की भी मदद नहीं मिल रही है।
राजधानी रायपुर में रहती हैं सिंगर मोनिका
सिंगर मोनिका रघुवंशी राजधानी रायपुर की रहने वाली हैं। मोनिका के फेसबुक अकाउंट पर करीब तीन लाख फॉलोवर हैं वह अपने कार्यक्रम के फोटो वीडियो अक्सर ही अपने फेसबुक पर शेयर करती रहती हैं। जैसे ही सिंगर को पता चला की उनके फेसबुक पर अनचाही पोस्टों हुई हैं उन्होंने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी।
सिंगर ने बताया फैंस कर रहे है सपोर्ट
सिंगर ने बताया कि फैंस इस घटना को लेकर लगातार सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं देश के कई प्रसिध्द सिंगरों का भी समर्थन मोनिका को मिला है। कुमार विश्वास, मिलिंद गाबा गुरु रंधावा,दिलजीत दोसांज जैसे कलाकारों ने भी इस घटना पर मोनिका का सपोर्ट किया।
साइबर थाना में पदस्थ टीआई ने दी मामले की जानकारी
वहीं इस घटना पर सिविल लाइन साइबर थाना में पदस्थ टीआई गौरव तिवारी का कहना है युवती की शिकायत के बाद उसके पेज को डिलीट करने के लिए रिक्वेस्ट भेज दी गई थी। इन मामलों में बहुत से प्रश्नों के जबाव देने होते और वह सभी एडमिन ही दे सकता है। साथ ही हैकर की अश्लील पोस्ट को साइबर पुलिस ने हटवा दिया है। आगे का स्टेप फेसबुक अपनी जांच के बाद पूरा करता है।
ये भी पढ़ें:
CG Cabinet Meeting: भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक खत्म, कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
Current Affairs Quiz in Hindi: 26 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी
PM Modi Rojgar Mela: प्रधानमंत्री मोदी ने नवनियुक्त कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, कही यह बात
Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर क्यों बांधते हैं अनंत, जानें इसे बांधने का मंत्र, तरीका
छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, सिंगर मोनिका रघुवंशी, मोनिका रघुवंशी फेसबुक अकाउंट हैक, साइबर सेल रायपुर, Chhattisgarh News, Raipur News, Singer Monica Raghuvanshi, Monica Raghuvanshi Facebook Account Hack, Cyber Cell Raipur