Indian Railway Fact: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में हर रोजाना किसी ना किसी जगह जाने के लिए सफर तो करते ही है वही ट्रेन का सफर हर किसी को अच्छा लगता है। रेलवे की कई ट्रेनों की जानकारी के बारे में आपको कम ही पता होगा और कई फैक्ट ऐसे ही सामने नहीं आ पाते है।
चेन पुलिंग के दौरान क्या आपने कभी गौर किया है आखिर चेन पुलिंग होने पर तुरंत कैसे पता चल जाता है कि, किस बोगी में चेन पुलिंग की गई है। आखिर कौन सी तकनीक इस जगह पर काम करती है आइए जानते है विस्तृत यहां-
चेन पुलिंग करते ही मिलता है अलर्ट
आपको बताते चलें, यहां पर किसी भी बोगी से यात्री द्वारा चेन पुलिंग की जाती है तो उस समय बोगी के ऊपर कोने में लगा एक वाल्व घूम जाता है, जो मेन कंट्रोल सिस्टम को इसकी सूचना देता है कि इस बोगी में चेन पुलिंग की गई है। इधर जिस बोगी से चेन पुलिंग होती है, उस बोगी से एयर प्रेशर लीक होने की आवाज आती है।
जैसे ही रेलवे पुलिस को यह आवाज सुनाई देती है पुलिस तुरंत उस बोगी के पास पहुंच जाती है और फिर पूछताछ के बाद इसके बारे में पता लगा लेती कि किस वजह से इसकी चेन पुलिंग की गई है।
क्या चेन पुलिंग है गैरकानूनी
यहां पर अगर आपका स्टेशन निकल गया है या आपात स्थिति में चेन पुलिंग करना सही होता है। यहां पर सफर करते समय आपके परिवार का कोई सदस्य,दोस्त या रिश्तेदार किसी प्लेटफॉर्म पर आपसे बिछड़ जाता है, ट्रेन के रुकने के समय उतरा हो और उसके वापस आने से पहले ही ट्रेन चली जाए यह कारण चेन पुलिंग के लिए पर्याप्त होते है। ऐसी स्थिति में चेन पुलिंग करना गलत नहीं होता है।
आपको बता दें, कोई भी आपातकालीन स्थिति या दुर्घटना हो तो ऐसे में ट्रेन रोकने के लिए आपातकालीन ब्रेक दी गई है. जिसे हर बोगी में दी गई चेन खींचकर लगाया जा सकता है. इससे ट्रेन तुरंत रुक जाती है।
चेन पुलिंग से होती है लूटपाट की घटनाएं
यहां पर कई मायनों में चेन पुलिंग करने का अधिकार आपात स्थिति के लिए सही है लेकिन इसका लोग दुरूपयोग करते है। चेन पुलिंग करते हुए ही ट्रेन में कुछ आपराधिक तत्व लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। इसी कारण से सरकार ने एक नियम बना दिया कि बेवजह और बिना आपात स्थिति के ट्रेन की चेन खींचने पर जुर्माने देना पड़ता है।
ये भी पढ़ें
Asian Games 2023: 41 साल का इंतजार हुआ खत्म, घुड़सवारी प्रतियोगिता में भारत को मिला स्वर्ण
Acharya Premiere: 29 सितंबर को एंड पिक्चर्स पर देखिए एक्शन और ड्रामा से भरपूर फिल्म, पढ़ें पूरी खबर
Ease My Trip: “गोल्डन भारत ट्रैवल सेल” में पाइए ट्रैवल पैकेज में अविश्वसनीय छूट