MP News: उज्जैन के महाकाल मंदिर ऊपर सोमवार की रात को अचानक भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर मडराने लगा। देखते ही देखते उसमें से करीब 7 से 8 एनएसजी कमांडो(NSG Commando) कूदे। मंदिर परिसर में उस समय भक्तों की भीड़ थी।
दरअसल, महाकाल लोक बनने के बाद महाकाल दर्शन करने के लिए विश्व भर से करोड़ों दर्शनार्थी उज्जैन पहुंच रहे हैं। पूर्व में भी महाकाल मंदिर पर आतंकी हमले की सूचनाएं मिल चुकी हैं। मंदिर में भीड़ बढ़ने के बाद मॉकड्रिल की गई है। यह मॉकड्रील गोपनीय रूप से की जा रही है। जिस प्रकार से आए दिन विश्वभर से बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियां पहुंचती है।
ग्वालियर शहर में तेजी से पैर पसार रहा डेंगू
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। यहां बीते 24 घंटे में डेंगू के नए मरीज मिले हैं। जिससे स्वास्थय विभाग की चिंता बढ़ गई है। आपको बता दें ग्वालियर-चंबल अंचल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीते दिनों एक 8 साल की बच्ची की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत भी हो गई थी। लगातार बढ़ रही इस संख्या के बाद अब यहां डेंगू के मरीजों की संख्या 236 हो गई है।
खुदाई के दौरान मिले प्राचीन परमार कालीन अवशेष
उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित एक निजी कॉलोनी में खुदाई के दौरान प्राचीन परमार कालीन अवशेष मिले हैं। जो कि 10वीं और 11वीं शताब्दी के मंदिर के अवशेष बताये जा रहे हैं। अवशेष की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के कालिदास प्रखण्ड मंत्री कमल पंड्या और सीनियर रिसर्च फेलो यूजीसी आक्रियोलॉजिस्ट शुभम केवलिया मौके पर पहुंचे।
बता दें कि शहर के तिरूपति पैराडाइज़ 30 कॉलोनी से यह प्राचीन परमार कालीन अवशेष मिलें है। यह शहर के श्री महाकालेश्वर मंदिर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर मौजूद है। वहीं पुराविद विक्रम विश्वविद्यालय के रमण सोलंकी ने भी अवशेषों के परमार कालीन होने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें:
MP News, NSG commandos suddenly jumped into the Mahakal temple, NSG commando in Mahakal temple, dengue is spreading in Gwalior, ancient Parmar period remains found during excavation, एनएसजी कमांडो अचानक महाकाल मंदिर में कूदे, एनएसजी कमांडो महाकाल मंदिर में, ग्वालियर में फैल रहा है डेंगू, खुदाई के दौरान मिले प्राचीन परमार काल के अवशेष, एमपी न्यूज़