बिलासपुर। जिले में आवास सम्मेलन के मंच से राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ओबीसी और जातिगत जनगणना पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं, ओबीसी वर्ग की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी ने कास्ट सेंसेस किया था, उसमें हिंदुस्तान में हर जाती के कितने लोग हैं। वो डेटा सरकार के पास पड़ा हुआ है।
सरकार में सिर्फ 5 लोग ओबीसी समाज से : राहुल गांधी
लेकिन नरेंद्र मोदी उस डेटा को पब्लिक को दिखाना नहीं चाहते हैं । मैंने चेक किया कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार में 90 लोगों में से सिर्फ 5 लोग ओबीसी समाज से हैं। क्या हिंदुस्तान में 5 परसेंट लोग ओबीसी हैं, ये सवाल का जवाब कास्ट सेंसेस से मिल सकता है।
किसानों के काले कानून में अडानी को फायदा होता: राहुल गांधी
वहीं अडानी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डिफेंस में, एयरपोर्ट में, किसानों के काले कानून में अडानी को फायदा दिलाने की कोशिश की गई। ये रिश्ता क्या है। इसके साथ ही सीएम भूपेश ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आवास योजना कांग्रेस ने शुरू की थी’ ‘BJP ने इंदिरा आवास को बदल के पीएम आवास कर दिया। लेकिन केंद्र सरकार आवास का पैसा नहीं दे रही है।
बिलासपुर से रायपुर ट्रेन से पुहंचे राहुल
राहुल गांधी बिलासपुर से रायपुर ट्रेन से कर सफर किया। राहुल गांधी इंटरसिटी एक्स्प्रेस के स्लीपर कोच में बैठकर रायपुर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ CM भूपेश बघेल, डिप्टी CM टीएस सिंह देव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे।
इस दौरान राहुल गांधी से स्टेशन पर कूली भी मिले। यहां पर कूली लंबे समय से राहुल गांधी का इंतजार कर रहे थे। राहुल गांधी ने बिलासपुर स्टेशन पर कूलियों से मुलाकात की। यहां पर उन्होंने कूलियों की समस्याओं को सुना।
ये भी पढ़ें:
Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं
बिलासपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, जाति जनगणना, राहुलं गांधी बिलासपुर में, Bilaspur News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, Caste Census, Rahul Gandhi in Bilaspur