Red Iron Planet: चंद्रमा पर कदम रखने के बाद से अंतरिक्ष के प्रति लोगों का रूझान बढ़ा है तो वही कई ग्रह ऐसे है जो रंग -बिरंगे कलर के साथ खासियतों से भरे है। ऐसा ही अंतरिक्ष में एक ग्रह है जो वैज्ञानिकों ने ढूंढा है जो ठोस लोहे से बना है और जिसे देखने पर बिल्कुल आग के गोले की तरह धधकता सा नजर आता है। आइए जानते है इसके बारे में…
क्या है ग्रह का नाम
आपको बताते चलें, इस नए ग्रह को ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) की मदद से खोजा गया है जिसे आम भाषा में तहाय के नाम से जाना जाता है। इसका आकार धरती के लगभग बराबर है, जिससे वैज्ञानिकों ने ग्लीज 367बी (Gliese 367b) नाम दिया है।
सामने आई तस्वीर में आप देखेगें कि, ग्रह आग की तरह धधकता रहता है वहीं पर लाल रंग होने की वजह से ऐसा लगता है। इसे लेकर वैज्ञानिकों ने कहा,यह एक अल्ट्राशॉर्ट पीरियड ग्रह है. इसका मतलब उस ग्रह से होता है जो तारे या सूरज के चारों और सिर्फ 7.7 घंटे में एक चक्कर पूरा करता है।
ग्रह में भरा है शुद्धतम लोहा
आपको बताते चलें, यह नए प्रकार का ग्रह आकार में धरती के लगभग बराबर है लेकिन पृथ्वी से दोगुना घनत्व वाला ग्रह है. इसकी वजह है इसके अंदर शुद्धतम लोहा भरा हुआ है। वहीं पर इसे लेकर तूरीन यूनिवर्सिटी की पीएचडी स्टूडेंट और साइंटिस्ट एलिजा गोफो का कहना है, ग्लीज 367बी के दो अन्य ग्रह भी हैं. ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट ने इन दोनों ग्रहों की खोज 2 साल पहले की थी।
इतना ही नहीं ग्रह देखने के बाद लोहे का बना हुआ है जो बाहरी लेयर को खत्म कर चुका है और साथ ही बाहर की तरफ मैंटल वाला हिस्सा नजर आता है. इसके कारण यह ग्रह सख्त नजर आता है। नए ग्रह ग्लीज 367 बी का निर्माण ऐसी जगह हुआ होगा जहां लोहे की मात्रा अधिक रही होगी, खगोलविद अब तक यह समझ नहीं पाए हैं कि उस तरह का कोई लौह समृद्ध क्षेत्र वर्तमान में मौजूद है या नहीं। यह ग्रह बेहद ही रोचक है।
ये भी पढ़ें
Parenting Tips: पेरेंट्स की ये आदतें बच्चों को बना देती हैं चिड़चिड़ा, कहीं आप में भी तो नहीं
Earth Sized Planet, Solid Iron planet, know about Gliese 367 b, iron planet, planet made up of solid iron, earth sized planet, exoplanets, NASA, Gliese 367 b, tahay, ,planet of iron