CBSE Releases CTET August Result 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 का रिजल्ट रिलीज कर दिया है. लंबे समय से छत्रों को रिजल्ट का इंतजार था जो आखिरकार आज पूरा हुआ. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने सीबीएसई सीटईटी परीक्षा 2023 में भाग लिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in.पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार करीब 29 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने ये एग्जाम दिया है. इन्हें डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
इन डिटेल की पड़ेगी जरूरत
बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा.
प्रिलिमिनेरी आंसर-की थी रिलीज
रिजल्ट रिलीजकरने से पहले सीबीएसई ने प्रिलिमिनेरी आंसर-की रिलीज की थी और कैंडिडेट्स से ऑब्जेक्शन मांगे थे. इसी के बेसिस पर फाइनल आंसर-की और नतीजे रिलीज किए गए हैं.
ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर ctet.nic.in जाएँ.
यहां पर होमपेज पर क्लिक करें.
अब पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.
इसके बाद सबमिट का बटन दबा दें.
इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Reserve Bank of India: गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूसीबी निदेशकों को किया संबोधित, कही ये बात
25th September History: राजनीतिक दिग्गजों के जन्मदिन का खास दिन आज, जानिए आज की महत्वपूर्ण घटनाएं
CBSE Releases CTET August Result 2023, CBSE Releases CTET , CBSE Releases CTET August, CTET August Result 2023, CBSE Releases CTET August Result, Result 2023, सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 रिजल्ट जारी, CTET Result