MP News: चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार लाडली बहनों को 1250 की जगह 1500 देने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो 3 अक्टूबर के शहडोल सम्मेलन में मुख्यमंत्री वर्तमान में दी जा रही राशि 1250 को बढ़ाकर 1500 करने की घोषणा कर सकते है।
3 अक्टूबर को सीएम कर सकते है घोषणा
शुक्रवार को चौहान ने जबलपुर में जनसभा के दौरान योजना में 21 साल से अधिक उम्र की अविवाहित बेटियों को शामिल करने की घोषणा की थी। योजना में राशि का ट्रांसफर जून से शुरू हुआ था।
इसके साथ ही प्रदेश सरकार इस बार लाड़ली बहना के खातों में राशि जल्दी ट्रांसफर करेगी। अभी हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर होती है। इसकी बड़ी वजह 15 अक्टूबर से पहले मध्यप्रदेश में कभी भी आदर्श आचार संहिता लगने को बताया जा रहा है।
पीएम मोदी करेंगे भोपाल दौरा
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक दिवसीय दौरे पर आएंग। इसे मिलाकर पिछले 45 दिनों में प्रदेश का उनका यह तीसरा दौरा होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ओर की पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन समारोह में मोदी शामिल होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा ने बताया, “मोदी जी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक) की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे।”
उन्होंने कहा कि मोदीजी सुबह 11 बजे के आसपास जंबूरी मैदान पहुंचेंगे और उम्मीद है कि वह दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हारी, जानें पूरी खबर
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 400 रन का विशाल लक्ष्य, जानें पूरी खबर
Asian Games 2023: अर्जुन, अरविंद ने नौकायन में जीता सिल्वर मेडल, जानें पूरी खबर
MP News, shivraj singh chouhan, mp news, ladli behna yojna, pm modi, narendra modi