Asian Games 2023: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम रविवार को यहां दक्षिण कोरिया की दूसरी श्रेणी की टीम से 0-3 हार गई जिससे उसका एशियाई खेलों में पदक जीतने का सपना भी चकनाचूर हो गया।
भारत को मिली बुरी हार
हरमीत देसाई पहला मैच एन जेह्युन से 0-3 से हार गए। जी साथियान ने पार्क गैंघयोन को चुनौती देने की कोशिश की लेकिन दक्षिण कोरिया खिलाड़ी के सामने उनकी भी एक नहीं चली।
भारत को वापसी दिलाने का जुम्मा अब अचंता शरत कमल पर था लेकिन वह भी ओ जुनसुंग से 2-3 से हार गए। भारत को इस हार ने इसलिए ज्यादा आहत किया होगा क्योंकि दक्षिण कोरिया के टॉप तीन खिलाड़ी इस मैच में खेले ही नहीं थे।
इससे पहले शरत कमल ने अपने अनुभव का शानदार इस्तेमाल करते हुए आखिरी तीन गेम में जीते जिससे भारतीय टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाखस्तान को करीबी मुकाबले में 3-2 से हराने में सफल रही। महिला टीम को हालांकि प्री-क्वार्टर में थाईलैंड से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।
टक्कर का रहा मुकाबला
पुरुषों में कजाखस्तान और भारत के बीच मुकाबला 2-2 से बराबरी पर था और निर्णायक मैच में शरत एडोस केन्झिगुलोव से शुरूआती दो गेम हार गये थे उन्होंने इसके बाद अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लगातार तीन गेम जीत कर मुकाबला भारत के नाम कर दिया। शरत ने इस करीबी मैच को 5-11, 7-11, 11-9, 11-8, 11-9 से अपने नाम किया।
इससे पहले उन्हें टीम के शुरुआती मुकाबले में गेरासिमेंको किरिल से 3-1 (11-8, 9-11, 11-6, 11-8) से हार का सामना करना पड़ा था। जी साथियान और हरमीत देसाई की जीत ने भारत को 2-1 से आगे कर दिया। साथियान ने एडोस को 3-0 (14-12, 11-8, 11-4) जबकि हरमीत ने कुरमांगलियेव एलन को 3-0 (11-7, 12-10, 11-5) से हराया।
साथियान हालांकि अपने दूसरे मुकाबले में जीत की लय जारी नहीं रख सके। किरिल ने उन्हें 3-2 (11-5, 9-11, 11-9, 5-11, 11-5) से हराकर स्कोर 2-2 कर दिया।
महिला वर्ग में अनुभवी मनिका बत्रा के दोनों मुकाबले गंवाने से बड़ा झटका लगा। अयहिका मुखर्जी एक मैच ने एक जीत दर्ज की जबकि दूसरे मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सुतीर्था मुखर्जी अपना एकमात्र मैच जीतने में सफल रही।
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS 2nd ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 400 रन का विशाल लक्ष्य, जानें पूरी खबर
Asli Pista ki Pahchan: पिस्ता के नाम पर बिक रही है रंगी हुई मूंगफली, ऐसे करें असली पिस्ता की पहचान
Asian Games 2023: अर्जुन, अरविंद ने नौकायन में जीता सिल्वर मेडल, जानें पूरी खबर
Career Tips: करियर में बढ़ना चाहते हैं आगे तो अपनाएं ये 3 टिप्स, सफल होने के हैं मूल मन्त्र
asian games 2023, table tennis, india table tennis, women’s table tennis