Asian Games 2023: भारतीय नौकायन खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में रविवार को शानदार शुरूआत करते हुए दो सिल्वर और एक ब्रान्ज़ मेडल जीता।
सुबह अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरूष लाइटवेट डबल स्कल ईवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का खाता खोला था।
भारतीय जोड़ी दूसरे स्थान पर रही
भारतीय जोड़ी 6:28.18 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही। चीन के जुंजी फान और मान सुन ने 6:23.16 सेकंड का समय निकालकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उजबेकिस्तान के शखजोद नुरमातोव और सोबिरजोन सफरोलियेव ने ब्रान्ज़ मेडल अपने नाम किया।
पुरूषों की कॉक्स एट ईवेंट में भारत और चीन के बीच कड़ा मुकाबला था जिसमें भारतीय टीम 5:43.01 सेकंड का समय निकालकर दूसरे स्थान पर रही।
चीन ने 2.84 सेकंड से बाजी मारकर गोल्ड मेडल जीता। भारतीय टीम में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार और आशीष शामिल थे।
‘हमारा लक्ष्य मुख्य टीमों को चुनौती देने का था’
टीम में ‘कॉक्सवे’ की भूमिका निभाने वाले धनंजय उत्तम पांडे ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए एक शानदार रेस थी। यह उस योजना के अनुसार हुआ, जिस पर हमने कल अपने कोच और साथियों के साथ काम किया था।’’
इंडोनेशिया को ब्रान्ज़ मेडल मिला। जापान और उजबेकिस्तान जैसे नौकायन के धुरंधरों की टीमें पाचवें और चौथे स्थान पर रही। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य उज्बेकिस्तान, इंडोनेशिया और जापान जैसी मुख्य टीमों पर दबाव बना कर जीत के लिए चीन को चुनौती देने का था।’’
33 नौकायन खिलाड़ियों की है टीम
भारतीय टीम में उनके साथ खिलाड़ी नीतीश ने कहा, ‘‘हम 2019 से एक साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। हम सभी ने एक साथ शिविरों में भाग लिया है। हमें अभी और प्रतियोगिताओं में चुनौती पेश करनी है। हम उसके बाद ही एक साथ जश्न मनाएंगे।’
कॉक्सलेस पेयर में भारत के बाबूलाल यादव और लेख राम को ब्रान्ज़ मेडल मिला जिन्होंने 6:50.41 सेकंड का समय निकाला। हांगकांग चीन ने स्वर्ण और उजबेकिस्तान ने सिल्वर मेडल जीता। भारत ने नौकायन में 33 सदस्यीय दल भेजा है। भारत ने इन खेलों में 33 नौकायन खिलाड़ियों की बड़ी टीम भेजी है।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: 30 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे बिलासपुर, इन विधानसभा सीटों पर है फॉकस
Asian Games 2023: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में, महिला टीम हारी
CG News: चुनाव से पहले BJP को लगा बड़ा झटका, 43 सक्रिय कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल
asian games 2023, indian team, india’s medal in asian games, india medals in asian games