नई दिल्ली। Stock Market:वैश्विक रुझान के मुतादबिक इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की गतिविधियां और ब्रेंट कच्चे तेल के दाम ही शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। यह बात शेयर बाजारों विश्लेषकों ने कही है।
बता दें कि पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट आई। गुरूवार को मासिक डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान की वजह से इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह सितंबर माह के वायदा और विकल्प (एफएंडओ) अनुबंधों का निपटान है। इससे बाजार में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है।’’
ऐसे प्रभावित हुआ बाजार
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अमोल अठावले ने कहा, ‘‘कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, डॉलर सूचकांक की मजबूती और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली से बाजार की धारणा प्रभावित हुई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा वैश्विक और घरेलू वृहद आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों का रुझान, कच्चे तेल की कीमतें, डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल, एफआईआई और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की गतिविधियां भी बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगी।’’
इन देशों के आंकड़ों से होगी दिशा तय
मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार अमेरिका और ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और यूरो क्षेत्र के मुद्रास्फीति के आंकड़ों से भी दिशा लेगा।’’
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,829.48 अंक या 2.69 प्रतिशत के नुकसान में रहा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 518.1 अंक या 2.56 प्रतिशत टूटा।
फेडरल रिजर्व ने नहीं किया ब्याज दर में बदलाव
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के शोध प्रमुख (खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘हालांकि, अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी हालिया बैठक में प्रमुख ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है, लेकिन उसने आगे सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है। इसके अलावा कच्चे तेल के दाम भी उच्चस्तर पर हैं। इन कारकों से बाजार का रुख नकारात्मक रहा है।’’
ये भी पढ़ें:
Mann Ki Baat: PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें, जानें यहां
CWC Recruitment 2023: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने 139 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
Vande Bharat: प्रधानमंत्री आज नौ वंदे भारत रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे, देखें पूरी लिस्ट
Stock Market, Global Trends, Foreign Investors, Bansal News, Business News, शेयर बाजार, वैश्विक रुझान, विदेशी निवेशक, बंसल न्यूज, बिजनेस समाचार