India Canada News: पंजाब बीजेपी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भारत और कनाडा के साथ जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है। पत्र में जाखड़ ने विदेशमंत्री से कनाडा में रह रहे भारतीय छात्रों और एनआरआई के के लिए एक हेल्पलाइन स्थापित करने का आग्रह किया है। इसके साथ-साथ कनाडा में रह रहे लोगों के लिए भारत सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों और उपायों के बारे में बताने के लिए एक विस्तृत बयान जारी करने का भी अनुरोध किया है।
पत्र में जाखड़ ने ये कहा
पत्र में जाखड़ ने कहा है कि कनाडा में रह रहे भारतीय दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की वजह से चिंतित हैं। जाखड़ ने लिखा है कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों और विशेष रूप से पढ़ाई के लिए विदेश जाने की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों में व्याप्त गहरी चिंता, घबराहट और अनिर्णय की भावना को शांत करना जरूरी है।
उन्होंने कहा है कि अगर इस संबंध में मंत्रालय की ओर से विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाती है तो इससे हमारे छात्रों के संदेह और असुरक्षा की भावना को दूर करना संभव होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने कनाडा जाने की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी करने का सुझाव दिया है।
जाखड़ बोले ट्रूडो को जल्द ही होगा गलती का एहसास
जाखड़ ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो केवल अपनी घरेलू राजनीतिक मजबूरियों के दबाव तले भारत के विरुद्ध अनर्गल व दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ट्रूडो को जल्द से जल्द अपनी गलती का एहसास होगा और मामला जल्द ही सौहार्दपूर्ण तरीके से हल हो जाएगा।
बीजेपी नेता ने ट्रूडो पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति भारत को यह निर्देश नहीं दे सकता है कि हमें अपनी संप्रभुता की रक्षा कैसे करनी है। ट्रूडो के गुस्से का कड़ा विरोध करके और सबूत मांग कर भारत सरकार ने सही रुख अपनाया है।
ये भी पढ़ें:
Oranges Side Effects: ये 4 लोग भूलकर भी ना करें संतरे का सेवन, जानिए क्या है कारण
Places to Visit in Mumbai: सपनों के शहर मुंबई में हैं, तो जगह जरूर घूमें ये 4 जगह, देखें तस्वीरें