Equal Day and Night 2023: आज 23 सितम्बर है और आज का दिन कुछ खास होता है. अगर आप भूल गए हों तो आपको बता दें कि आज दिन और रात बराबर होते है यानी सूर्य अस्त और उदय का समय एक ही होगा. जिसका मतलब साफ़ है कि आज 12 घंटे का दिन और रात भी 12 घंटे की ही होगी. इसे शरद संपात और विषवत दिन भी कहा जाता है. इस दिन बुध कन्या राशि में प्रवेश करता है. हालाँकि इसके बाद से दिन छोटे और रातें लंबी होनी शुरू हो जाएंगी।
साल में दो बार होता हैं ऐसा
सिर्फ 23 सितम्बर नहीं बल्कि एक साल में ऐसा दो बार इस तरह की घटना होती है जब दो दिन और रात बराबर होते हैं. 21 मार्च और 23 सितंबर ऐसा दिन है. 21 जून को दक्षिणी ध्रुव सूर्य से सर्वाधिक दूर रहता है, इसलिए इस दिन सबसे बड़ा दिन होता है.हालाँकि इसके बाद 22 दिसंबर को सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायन की ओर प्रवेश करता है, इसलिए 24 दिसंबर को सबसे छोटा दिन और सबसे बड़ी रात होती है.
जानिये क्या हैं वजह
वास्तव में हमारी पृथ्वी साढ़े तेईस अंश झुकी हुई स्थिति में सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करती है। इससे कर्क रेखा, भूमध्य रेखा और मकर रेखा के बीच सूर्य की गति दृष्टि गोचर होती है। इसी स्थिति में 21 मार्च और 23 सितंबर को सूर्य भूमध्य रेखा पर लंबवत रहता है। वहीं 23 सितंबर को सूर्य दक्षिणी गोलार्ध में प्रवेश कर जाएगा। पृथ्वी अपने उत्तरायण पक्ष को 187 दिन में पूरा करती है।
लैटिन भाषा में कहते इक्वीनॉक्स
23 सितंबर और 21 मार्च के दिन को लैटिन भाषा में इक्वीनॉक्स कहते हैं। इक्वी का मतलब समान और नॉक्स का अर्थ रात होता है।
ये भी पढ़ें:
ODI Match In Indore: होलकर स्टेडियम में कल खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, आज इंदौर पहुंचेंगी दोनों टीमें
MP Weather Update: भारी बारिश के चलते खुले भदभदा डेम के गेट, बड़े तालाब का लेवल बढ़ा
Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया
MP Election 2023: रहली विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
“अगर मुझे मौका मिला…” अश्विन ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने पर दिया बड़ा स्टेटमेंट
Equal Day and Night 2023, 23 सितम्बर, Equal Day and Night 23 September, Day and Night Equal, रात और दिन बराबर , 23 September