देवास। MP Election 2023: बागली सीट से आधा दर्जन से ज्यादा सरकारी कर्मचारी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। अनुसूचित जनजाति की इस सीट से बीजेपी के पहाड़ सिंह कन्नौजे विधायक हैं, जो एक बार फिर दावा ठोक रहे हैं।
कन्नौजे, डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। इस बार पुलिस, पटवारी, वन, शिक्षा और बीज विभागों के कर्मचारी चुनाव लड़ने को लेकर लामबंद हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बना रहे माहौल
पुलिस विभाग में पदस्थ रहे गोपाल भोसले और कांग्रेस पूर्व पटवारी नन्दसिंह रावत कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं। मनोहर बर्डे और नाहरसिंह आस्के बीजेपी से दावेदारी कर रहे हैं।
वन विभाग में नाकेदार रहे विनोद भर्गो और खुमानसिंह सोलंकी बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। सीताराम आस्के भी बीजेपी से टिकट की दौड़ में हैं। इन सभी ने सोशल मीडिया पर माहौल बनाना भी शुरू कर दिया है।
आधा दर्जन कर्मचारी चुनावी दौड़ में शामिल
देवास जिले की बागली विधानसभा 2008 से अनुसूचित जन जाती के लिये आरक्षित है। वर्तमान में बीजेपी के पहाड़सिंह कन्नौजे विधायक है कन्नौजे पुलिस डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर 2018 का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी।
2023 के लिए वर्तमान विधायक तो अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर ही रहे हैं, लेकिन आधा दर्जन कर्मचारी (वर्तमान विधायक सहित 2 पुलिस विभाग से, 3 पटवारी, 2 वन विभाग से, 1 शिक्षा विभाग से 1 बीज प्रमाणिक विभाग के कार्मचारी दाबेदरी कर रहे हैं।
सभी कर्मचारी दोनों ही दलों के कार्यक्रमों में सक्रिय नजर आ रहे हैं, कुछ ने तो सोशल मीडिया पर अपनी दावेदारी के प्रचार भी प्रारम्भ कर दिए। लेकिन दोनों ही दलों में कार्यकर्ताओं में कर्मचारियों के टिकट मिलने का मलाल साफ देखा जा सकता है।
ये कर्मचारी कर रहे दावेदारी
बागली विधानसभा पर कर्मचारियों की लालसा हमेशा रही है 2003 में पटवारी पद छोड़कर नदूसिंह रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और वर्तमान में भी काग्रेस के प्रमुख दावेदार है। वहीं 2008 में शिक्षक भीमसिंह आस्के ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिल हर गए।
2013 में तेरसिंह देवड़ा शिक्षक के पद से इस्तीफा देकर राजनीति में आए, लेकिन चुनाव में हार का सामना करना पढ़ा।
2018 में पहाड़सिंह कन्नौजे डीएसपी के पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़े ओर जीत हासिल की। साथ ही वह 2023 में बीजेपी से पुनः दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
CG News: एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती मामला, हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की अंतरिम याचिका को किया खारिज
CG News: पुलिस की बड़ी की कार्रवाई, 3 अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ढाई करोड़ की मूर्ति जब्त
UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन
जगदलपुर में बीजेपी महिला मोर्चा का प्रदर्शन, प्रदेश सरकार पर लगाए कई बड़े आरोप
MP Election 2023, Bagli Assembly Seat, MP BJP, MP Congress, Bansal News, मप्र चुनाव 2023, बागली विधानसभा सीट, मप्र बीजेपी, मप्र कांग्रेस, बंसल न्यूज