Asian Games 2023: भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने शनिवार को ग्रुप एफ के अपने मैचों में ताजिकिस्तान और नेपाल को आसानी से 3-0 से हराकर एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
ग्रुप में टॉप पर रही महिला टीम
भारत की पुरुष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने शनिवार को ग्रुप एफ के अपने मैचों में ताजिकिस्तान और नेपाल को आसानी से 3-0 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय महिला टीम ने अपने दोनों मैच जीते जिससे वह ग्रुप में टॉप पर रही। इसी बीच पुरुष टीम ने भी अपने तीनों मैच जीते।
शुक्रवार को सिंगापुर को हराने वाली भारतीय महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ शानदार शुरुआत की। दीया चितले ने सिक्का श्रेष्ठा को 11-1, 11-6, 11-8 से, अयहिका मुखर्जी ने नबीता श्रेष्ठा को 11-3, 11-7, 11-2 से और सुतीर्था मुखर्जी ने इवाना थापा को 11-1, 11-5, 11-2 से हराकर भारत को आसान जीत दिलाई।
मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को दिया था विश्राम
मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को इस मुकाबले में विश्राम दिया गया था। इससे पहले यमन और सिंगापुर को हराने वाली भारतीय पुरुष टीम ने अनुभवी जी साथियान और शरथ कमल के नहीं खेलने के बावजूद ताजिकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
मानव ठाकर ने अफ़ज़लखोन महमूदोव को 11-8, 11-5, 11-8 से, मानुष शाह ने उबैदुल्लो सुलतोनोव को 13-11, 11-7, 11-5 से और हरमीत देसाई ने इब्रोखिम इस्मोइलज़ोदा पर 11-1, 11-3, 11-5 से पराजित किया।
शुक्रवार को यमन पर की थी आसान जीत दर्ज
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने शुक्रवार को यमन पर 3-0 से आसान जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। अनुभवी शरथ कमल, जी साथियान और हरमीत देसाई को सीधे गेम में जीत दर्ज करने के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी थी।
साथियान ने अली उमर अहमद को 14 मिनट में 11-3, 11-2, 11-6 से हराकर शानदार शुरुआत की थी। एशियाई खेलों में आखिरी बार खेल रहे 41 वर्षीय शरथ ने इसके बाद इब्राहिम अब्दुलहकीम मोहम्मद गुब्रान को 11-3, 11-4, 11-6 से हराकर भारत की बढ़त दोगुनी कर दी थी।
देश के टॉप रैंकिंग के खिलाड़ी हरमीत ने मगद अहमद अली अल्धुभानी को 11-1, 11-1, 11-7 से हराकर मुकाबला भारत के नाम किया था।
ये भी पढ़ें:
Bareilly School Closed: UP के इस जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल बंद, इस वजह से लिया गया फैसला
Chhattisgarh News: संविदा कर्मचारियों का अनोखा प्रदर्शन, सरकार को याद दिलाने निकाली वादों की बारात
PM Modi Varanasi Visit: PM मोदी वाराणसी में क्रिकेट स्टेडियम की रखी आधारशिला, जानें पूरी खबर
asian games 2023, indian table tennis, indian women’s table tennis, tennis match, asian games today’s match