भोपाल। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बीते दिन हुई अच्छी बारिश से लोगों के चेहरों पर खुशी आई है। बड़ा तालाब का लेबल बढ़ने से भदभदा डेम के दो गेट खोल दिए गए हैं। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार अब भोपाल में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। आज भी मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
भदभदा डेम के दो गेट खोले गए हैं। बड़े तालाब में पानी को लेबल बढ़ गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। गेट खुलने के बाद सैलानी मौसम का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां अलर्ट रहते हुए नगर निगम के कर्मचारी तैनात हैं। भोपाल के तालाब का फुल टैंक 1668 होता है। जिसमें केवल आधा फीट का लेबल खाली रह गया है। अब बारिश को लेकर भोपाल का कोटा पूरा हो चुका है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
राजधानी में आज भी झमाझम बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश में जारी बारिश का दौर रहेगा। मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट राजधानी में आज हो झमाझम बारिश सकती है। कई जिलों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में मौजूद जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग में बारिश के आसार है।
6 जिलों में अब भी सामान्य से कम बारिश हुई है। इसमें सीधी, रीवा, सतना, दमोह, अशोकनगर 23 से 37% तक कम बारिश हुई है।
कलियासोत में भी बढ़ेगा पानी
मौसम विभाग की मानें तो कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होने से बड़ा तालाब फुल हो गया है। जिसके बाद रात को 3 बजे भदभदा डेम के दो गेट खोलने पड़े। कलियासोत में भी पानी बढ़ेगा।
आष्टा में देररात बारिश से नदी नाले उफान पर
आष्टा में देर रात फिर से शुरू हुई लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। नगर के बीच से बहने वाली पार्वती नदी बारिश के पूरे सीजन में पहली बार उफान पर आई है। जहां दोनों तरफ फैलने से आस पास के मकान ओर दुकानों में भी पानी भर गया। इससे आवागमन बाधित हुआ है साथ ही लोगों का संपर्क भी टूट गया है। प्रशासन ने भी भारी बारिश को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बारिश बंद होने के कई घंटे बाद पुल से ट्राफिक चालू हो पाया।
mp news in hindi, mp breaking news, mp weather update, mp weather forcast