दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उन 17 कर्मचारियों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने की मंजूरी प्रदान की, जिन्होंने कोविड-19 के दौरान मरीजों की देखभाल करते वक्त अपनी जान गंवाई।
एक आधिकारिक बयान में केजरीवाल के हवाले से कहा गया, ”दिल्ली सरकार ऐसे कर्मियों को सलाम करती है, जिन्होंने दिल्ली के नागरिकों की लगातार सेवा की। किसी के जीवन के बदले मुआवजा नहीं दिया जा सकता, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस वित्तीय सहायता से उनके परिवारों को कुछ मदद मिलेगी।”
बयान के मुताबिक, मंत्रियों के समूह (जीओएम) की एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मंजूरी प्रदान की। बैठक में उन ‘कोविड-19 योद्धाओं’ के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला किया गया, जिन्होंने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की देखभाल के दौरान अपनी जान गंवाई।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: UP से MP तक इन राज्यों में भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
यहां क्यों दिया जा रहा है फसलों को बिजली का झटका? जानिए इसकी पीछे की वजह, हो सकता है आपको हैरानी!
Shah Rukh Khan Son AbRam: किंग खान ने बेटे अबराम को लेकर किया खुलासा, कही ये बात
Tender Voting: ईवीएम के बजाय लिफाफे में बंद होकर होती है वोटिंग, जानिए टेंडर वोटिंग की प्रक्रिया