भोपाल। MP News: विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियां कोई की कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही कारण है कि सत्ताधारी पार्टी बीजेपी हर वर्ग को साधने में लगी हैं। विद्यार्थियों के बाद सीएम शिवराज महिलाओं को स्कूटी देने जा रहे हैं। 26 सितंबर को जंबूरी मैदान में स्व सहायता समूह के सम्मेलन में समूहों को स्कूटी बांटेंगे।
1400 स्कूटी बांटेंगे
जानकारी के अनुसार चार दिन बाद यानि 26 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की महिला स्व-सहायता समूहों के सम्मेलन में समूहों को 1400 स्कूटी वितरित करेंगे। इस सम्मेलन में भोपाल के आस-पास के 5 जिलों के संकुल स्तरीय संगठनों को 50 स्कूटी राज्य स्तरीय सम्मेलन और सतना, बालाघाट, सागर, छिंदवाड़ा और शिवपुरी जिलों के सीएलएफ को ऑनलाइन स्कूटी वितरित की जाएंगी।
50 हजार सदस्य जुड़ेंगे
आपको बता दें सीएम शिवराज महिला हितग्राहियों को बैंक ऋण के चेक भी देंगे। सम्मेलन में महिला स्व-सहायता समूह के लगभग 50 हजार सदस्य भाग लेंगे। मुख्यमंत्री ने समत्व भवन में हुई बैठक में आयोजन की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। प्रदेश की महिलाओं की उद्यमशीलता का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित गतिविधियों से कई दीदियां लखपति बनी हैं। यह दीदियां अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत हो सकती हैं। लखपति दीदियों को अपने अनुभव लोगों को बताने तथा अपने आस-पास की महिलाओं का मार्गदर्शन करने के लिए उचित मंच प्रदान करना आवश्यक है। इससे महिलाओं को जीवन में कुछ करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
मार्केटिंग से की जाए सहायता
महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाई गई सामग्री को लोगों के सामने लाने और उसकी बेहतर मार्केटिंग के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। प्रदेश की महिलाओं की उद्यमशीलता का संदेश पूरे देश में जाना चाहिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें:
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने अगले 48 घटें का जारी किया अर्लट
Duranga Season 2: बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे एक्टर अमित साध, हुआ दूसरे सीजन का आगाज
MP News: पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन 23 सितंबर को, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
Tripura News: उड़ते विमान का इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, सिरफिरे को किया गया गिरफ्तार
mp news, mp news in hindi, mp breaking, scooty for ngo’s women, bhopal jamburi maidan news