MP News: आज मध्यप्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम हैं। एक तरफ युवाओं को लेकर बड़ी खबर ये है कि उज्जैन में आज सीएम शिवराज प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस की शुरुआत करेंगे। जिसमें तीन लाख युवाओं को 2300 करोड़ का ऋण बांटा जाएगा। तो वहीं पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए इंदौर में आज नो कार डे बनाया जा रहा है।
आज उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ
आज उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस का शुभारंभ CM शिवराज सिंह चौहान करेंगे। इसमें कई परियोजनाओं का शुभारंभ भी होगा। जिसमें तीन लाख युवाओं को 2300 करोड़ का ऋण वितरण करेंगे। इसके अलावा आज जिले में जिले में 4 नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर शुरू होंगे।
इंदौर में आज नो कार डे
इंदौर में आज नो कार डे मनाया जा रहा है। इसमें आज आम जनता के साथ अधिकारी भी सिटी बस यानि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करेंगे। आज इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ऑफिस जाएंगै। इसके लिए वे भंवरकुआ से सिटी बस का उपयोग करेंगे। इसे लेकर आज सभी में बड़ा उत्साह है। यानि आज इंदौर में सभी की कोशिश रहेगी कि वे कार का उपयोग न करें।
दिग्विजय सिंह की पदयात्रा
चुनाव से पहले एक बार फिर दिग्विजय सिंह की पदयात्रा शुरू होने जा रही है। लोकतंत्र बचाओ नारा के साथ पदयात्रा शुरू करेंगे। आज से शुरू होने वाली दिग्विजय सिंह की लोकतंत्र बचाओं पदयात्रा 2 अक्टूबर तक निकलेगी।कांग्रेस के कमजोर वाले जिले विदिशा में पदयात्रा निकलेगी। 10 दिन तक विदिशा के अलग-अलग विधानसभाओं में होगी। इसमें वे रात्रि विश्राम गांव में ही करेंगे। आपको बता दें पिछले चुनाव में विदिशा जिले से 5 मे से सिर्फ एक सीट कांग्रेस को मिली थी।
Leo Hindi Poster: लियो’ से साउथ में डेब्यू करेगें संजू बाबा, सामने आया ये लेटेस्ट पोस्टर
mp news, mp news in hindi, mp breaking news, mp election 2023, indore no car day, rajgar fair