गरियाबंद। जिले में एक गांव है देवरी यहां पर ऋषि पंचमी के पर्व को विशेष तौर पर मनाया जाता है। यहां के फिंगेश्वर ब्लॉक के अंतगर्त आता है ग्राम देवरी इस गांव में बड़ी संख्या में लोग सांपों की पूजा करते हैं। यहां की सांवरा समिति घरों में निकले सांपों को संरक्षित करने की दृष्टि से पकड़ती है।
सांपों की निकाली जाती है शोभा यात्रा
ऋषि पंचमी के मौके पर गांव में सांपों की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाती हैं। साथ ही जगह-जगह सापों की पूजा करने के बाद सांवरा समिति सभी सांपों को सुरक्षित जंगलों में छोड़ देती है। गरियाबंद में सांपों को संरक्षित करने के लिए गांव में ही सांवरा गुरु पाठशाला को खोला गया है। इस पाठशाला में कई लोगों को सांप पकड़ना सिखाया जाता है।
गांव में खुली सांपों को पकड़ने की पाठशाला
पाठशाला के गुरु कमलेश साहू पिछले कई सालों से सापों को पकड़ रहे हैं। इन्होंने अब तक 500 से अधिक सांप पकड़कर जंगल में छोड़े हैं। नागदेव के प्रति ग्रामीणों में गहरी आस्था है। यहां पर नाग देव को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। गांव में ऋषि पंचमी के अवसर सांपों की विशेष पूजा की जाती है।
ये भी पढ़ें:
Pitru Paksha 2023: कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले हैं पितृपक्ष, पहले ही निपटा लें ये काम
CG Elections 2023 के दिग्गज, जानिए भोलाराम साहू से जुड़ी खास बातें
MP News: कोल्डड्रिंक चुराते तीन युवतियां सीसीटीवी कैमरे में कैद, जानें पूरा क्या है मामला
School Teacher Leaves: मोबाइल एप के जरिए मिलेगी सरकारी शिक्षकों को छुट्टी, प्रशासन ने जारी किए आदेश
MP Election 2023 के दिग्गज, जानिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से जुड़ी खास बातें
गरियाबंद न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, गरियाबंद देवरी, सांपों की पाठशाला, फिंगेश्वर ब्लॉक, Gariaband News, Chhattisgarh News, Gariaband Deori, School of Snakes, Fingeshwar Block