उज्जैन। जिला पुलिस को ठगी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने प्रेस कॉन्फेंस कर अंतरराज्यीय ठग गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपियों को बिहार तो 1 आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास गहनें बरामद
आरोपियों के पास से सोने के कई जेवरात, दो बाइक, और कई हथियार भी बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी शहरों में बर्तन और जेवर चमकाने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया करते थें। इस गैंग ने देश के कई राज्यों में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से सोने के कंगन, चेन, कान के टॉप्स, अंगूठी, नाक का कांटा, सोना चमकाने का पाउडर, दो बाइक, एक रिवाल्वर, दो जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं।
इन प्रदेशों में भी की चोरियां
इसके अलावा आरोपियों ने प्रदेश के सागर, पेटलावद, भोपाल कटनी के साथ ही देश के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।
पुलिस ने अवैध शराब की जब्त
आगर मालवा। जिले में अवैध शराब के व्यापार पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब इसी कड़ी में पुलिस को जांच के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब मिली है। पूछताछ में ड्रायवर ने बताया कि चंडीगढ़ से इंदौर होकर यह अवैध शराब आगे की ओर जानी थी। पुलिस ने 245 पेटी महंगी अंग्रेजी जब्त की है। शराब की बोतलें ट्रक में छिपाकर रखी गई थीं।
नकली दस्तावेज जब्त
पहले तो पुलिस को ट्रक ड्राइवर ने बताया वह सेनटाइजर को ले जा रहा है। बाद में जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिसमें ट्रक में एक पाटीशन बनाकर शराब रखी हुई थी। शराब मफियों के द्वारा नकली दस्तावेज भी तैयार किए गए थे। ताकि ट्रक विभिन्न राज्यों से गुजरे तो जाने में कोई शासकीय बाधा न आए।
एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध मृत्यु
उज्जैन। जिले में एक घर में चार शव मिलने से सनसनी फैल गई।मामला जानकी नगर का है। जहां एक परिवार के 4 सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का केस लग रहा है। जानकारी के मुताबिक शव मनोज राठौर, पत्नी ममता, उनके बेटे लक्की और बेटी के हैं। एसपी ने बताया कि परिवार मंदिर के पास फूल सामग्री की रेहड़ी लगाता था।
किराए के मकान में रह रहा था परिवार
तीन महीने पहले ही परिवार जयसिंहपुरा से यहां शिफ्ट हुआ था। घर का किराया करीब 1800 रुपए महीना है। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन लोगों के मुंह से झाग निकल रहा था। वहीं पति का शव फांसी पर लटका मिला। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:
Jawan Box Office Day 14: बाहुबली 2 को पछाड़कर आगे निकली जवान की स्पीड, जानिए कितना रहा कुल कलेक्शन
Santan Saptami 2023: आज या कल, कब रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, जानें सही तिथि और कारण
उज्जैन न्यूज, आगरमालवा न्यूज, मप्र न्यूज, अंतरराज्यीय ठग गिरोह, अवैध शराब, Ujjain News, Agarmalwa News, MP News, Interstate Thug Gang, Illegal Liquor