Asian Games 2023: शेफाली वर्मा ने मलेशिया के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए 39 गेंद में 67 रन बनाये लेकिन एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया।
इसके बावजूद अच्छी खबर ये है कि भारत को बेहतर ICC रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया।
शेफाली वर्मा ने खेली शानदार पारी
शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के खिलाफ 39 गेंद में 67 रन बनाये लेकिन बुरी बात ये रही कि महिला क्रिकेट स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल बारिश से रद्द हो गया। इसके बावजूद भारत को बेहतर ICC रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया।
मैच 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था। भारत ने दो विकेट पर 173 रन बना लिये थे। कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 29 गेंद में 47 रन बनाये। रिचा घोष ने सात गेंद में 21 रन का योगदान दिया। मलेशिया के लिये सौ रन से आगे बढना भी मुश्किल लक्ष्य था।
डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर संशोधित लक्ष्य 177 रन का मिला। मलेशिया ने दो गेंद ही खेली थी कि भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा। टूर्नामेंट में भारत टॉप रैंकिंग वाली एशियाई टीम है जिसके आधार पर उसे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।
सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 59 रन बनाये
मलेशिया की कप्तान विनिफ्रेड दुराइसिंघम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था लेकिन उनके क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया और कई कैच छोड़े। गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके। भारत की सलामी जोड़ी ने पावरप्ले में 59 रन बनाये।
स्पिनर माहिरा इज्जाजी इस्माइल ने मंधाना को आउट किया। शेफाली ने दूसरे छोर से आक्रामक खेलना जारी रखा और अपनी पारी में पांच छक्के तथा चार चौके जड़े।
जेमिमा ने भी अपनी पारी में छह चौके लगाये और दूसरे विकेट के लिये शेफाली के साथ 86 रन जोड़े। उन्हें मास एलिसा ने आउट किया। रिचा ने 15वें ओवर में चार चौके लगाये जिससे भारत ने 170 के पार का स्कोर बनाया।
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: रायगढ बैंक डकैती मामले में 5वां आरोपी गिरफ्तार, 5 करोड़ 62 लाख की रकम जब्त
Indian Navy Recruitment: इंडियन नेवी में 360 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन
MP Election 2023: आखिरी दौर में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा, कहां-कौन रहेगा मौजूद, पढ़ें पूरी खबर
World Wrestling Championship 2023: अंतिम पंघाल ने विश्व चैंपियन को हराया लेकिन सेमीफाइनल में हारी
asian games 2023, shefali verma, smriti mandhana, jemmimah, india vs malaysia, women’s cricket team