Asian Games: भारत की वॉलीबॉल टीम ने चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन गेम्स में बड़ा कमाल किया है। टीम इंडिया ने साउथ कोरिया को शिकस्त दे दी है। बुधवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी।
तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी कोरिया टीम
दक्षिण कोरिया एशियन गेम्स के दौरान पुरुष वॉलीबॉल में तीन बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। यह टीम 1966 से हर बार एशियाई खेलों में पदक जीतने वाली टीम रही है। उन्होंने एशियाई खेल 2018 में रजत पदक जीता था, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें धूल चटा दी।
मनोज के लगातार तीन अंकों ने दिलाई जीत
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले सेट में 10-13 से पिछडऩे के बाद भारतीय टीम ने 19-19 की बराबरी हासिल की, लेकिन अंत में यह सेट उसे 25-27 से गंवाना पड़ा। दूसरे सेट में भारत ने शुरू सेे बढ़त बनाई, लेकिन 24-25 और 25-26 से पिछडऩे के बाद उसने यह सेट 29-27 से जीता।
तीसरे सेट में भी भारत शुरू से हावी रहा और 25-22 से जीत हासिल की। चौथे सेट में कोरिया ने वापसी करते हुए इसे 20-25 से जीता। पांचवें और निर्णायक सेट में भारत 8-6 की बढ़त पर था। स्कोर 12-12 हुआ। यहां से भारत ने 14-12 स्कोर कर दो मैच प्वाइंट हासिल किए, लेकिन कोरिया ने बचाव करते हुए 14-15 की बढ़त के साथ मैच प्वाइंट हासिल कर लिया।
यहां से मंजूनाथ मनोज ने कमाल का स्पाइक लगाकर बराबरी दिलाई। इसके बाद उन्होंने एश्वल राय के साथ दो खूबसूरत ब्लाक कर भारत को 17-15 से जीत दिला दी। लिबेरो हरीप्रसाद और कप्तान विनीत कुमार ने भी शानदार खेल दिखाया।
कल महिला क्रिकेट का मुकाबला
एशियन गेम्स में भारत के लिए 21 सितंबर का शेड्यूल जारी हो गया है। गुरुवार को सुबह 6.30 बजे से भारत-मलेशिया की महिला टीमों के बीच क्रिकेट का मुकाबला खेला जाएगा।
वहीं 6.40 से रोइंग के मल्टीपल ईवेंट्स होंगे। भारत-बांग्लादेश के बीच मेंस फुटबॉल का मुकाबला दोपहर 1 बजे से होगा। वहीं भारतीय फुटबॉल टीम शाम 5 बजे से भारत और चीन ताइपे के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
CG Aaj Ka Mudda: सबसे बड़ा हिंदू कौन? भूपेश-हिमंत में वार-पलटवार
MP Aaj Ka Mudda: ऑपरेशन लोटस की तरह ऑपरेशन पंजा, असंतुष्ट नेता बनेंगे कांग्रेस की चुनौती?
CG Elections 2023: भटगांव विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Asian Games, Asian Game 2023, Indian Volleyball Team, Indian Volleyball Team Beat South Korea, Indian Volleyball Team Beat Korea, VolleyBall Match, एशियाई खेल, एशियाई खेल 2023, भारतीय वॉलीबॉल टीम, भारत वॉलीबॉल टीम ने दक्षिण कोरिया को हराया, भारतीय वॉलीबॉल टीम ने कोरिया को हराया, वॉलीबॉल मैच