CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत ने अलग ही लाइन पकड़ ली है। अब बात खुद को हिंदू साबित करने से ज्यादा दूसरे से हिंदू होने के सबूत मांगने तक आ गई है। अटैक एक दम सीधे होने लगे हैं और भाषा भी पहले से कहीं ज्यादा तीखी हो चली है।
हिंदू Vs हिंदू पर जंग
सनातन पर छिड़ी इस सियासत की शुरुआत हुई असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा के बयान से हिमंता बिस्वा सरमा ने सीएम भूपेश को खुल्ला चैलेंज देते हुए कहा कि आप में दम हैं तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी को राम मंदिर लेकर जाइए।
बिस्वा सरमा यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि अगर सीएम भूपेश चुनावी हिंदू नहीं हैं तो राहुल गांधी को रामलला के सामने लेकर जाएं।
सीएम का सीएम को चैलेंज
असम सीएम का चैलेंज आया तो छत्तीसगढ़ सीएम की ओर से पलटवार भी उतनी ही तेजी से हुआ। सीएम भूपेश बघेल ने हिमंता बिस्वासरमा के बहाने पीएम मोदी पर सीधा अटैक किया और कहा कि हिंदू धर्म में माता-पिता के निधन पर पुत्र के मंडन कराने की परंपरा है लेकिन पीएम मोदी ने माताजी के निधन पर मुंडन नहीं कराया। अगर हिमंता बिस्वा सरमा पीएम मोदी का मुंडन करा देते हैं तो मान लेंगे कि वो हिंदू हैं।
सबसे बड़ा हिंदू कौन ?
सियासत शुरु हुई सनातन से और दूर तलक जा निकली। मोदी पर सीधा अटैक हुआ तो बीजेपी भी सामने आ गई। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश पर निशाना साधा और कालनेमी राक्षस की संज्ञा दे दी। जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आ रहा है। भाषाई मर्यादा का तटबंध भी टूटता नजर आ रहा है। शब्द किसी बाण की तरह एक दूसरे पर छोड़े जा रहे हैं और छत्तीसगढ़ की सियासी फिजा में एक ही सवाल गूंज रहा है कि आखिरी असली हिंदू कौन…
यहां देखें पूरा वीडियों:
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: भटगांव विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Vastu Tips: घर में ये पांच चीजें रखने से आती है बरकत, कौन सी हैं वे चीजें