MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव से पहले असंतुष्ट नेताओं का कांग्रेस में जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद बोधसिंह भगत, बुधनी से बीजेपी नेता राजेश पटेल और रीवा सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस की इस रणनीति को सियासी हलकों में ऑपरेशन पंजा का नाम दिया जा रहा है।
नाराज नेता कांग्रेस में शामिल
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कांग्रेस ने असंतुष्ट और बीजेपी के नाराज नेताओं की स्थिति को पहले ही भांप लिया था और ना सिर्फ संभाग और जिला स्तर पर, बल्कि ब्लॉक लेवल के नेताओं से भी संपर्क किया जा रहा है। कांग्रेस में शामिल हुए नेता भी इसी बात की तस्दीक करते नजर आ रहे हैं।
ऑपरेशन लोटस की तरह ऑपरेशन पंजा!
हालांकि कांग्रेस में शामिल होने की शर्त, कमलनाथ कई बार बता चुके हैं। जब स्थानीय कांग्रेस नेताओं की मंजूरी होगी और टिकट के लिए बिना शर्त नेता आना चाहेंगे। तभी उन्हें कांग्रेस की सदस्यता मिलेगी। इससे कांग्रेस अंदरूनी कलह की गुंजाइश को भी खत्म करना चाहती है। हालांकि कई मौकों पर खाटी कार्यकर्ताओं का विरोध नजर आ चुका है।
चुनावी साल में दलबदल नॉर्मल: बीजेपी
इधर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो रहे नेताओं को लेकर बीजेपी का एक ही जवाब है। वो इस दलबदल को बड़ा फैक्टर नहीं मानती। चुनावी साल के बीते 6 महीनों में करीब 40 दिग्गज नेता कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं और कांग्रेस कई और नेताओं के आने का दावा भी कर रही है।
चुनावी मौसम में सियासी आवाजाही
लेकिन क्या नेताओं का अपनी पार्टी से मोहभंग कांग्रेस के लिए फायदेमंद साबित होगा या फिर ऑपरेशन पंजे से कांग्रेस बीजेपी का फायदा कर रही है। इसका जवाब आने वाला वक्त ही बता पाएगा।
बंसल न्यूज के सवाल
सवाल 1 – क्या बीजेपी की तर्ज पर कांग्रेस ऑपरेशन पंजा चला रही है ?
सवाल 2 – क्या कांग्रेस ने असंतुष्ट नेताओं की स्थिति को पहले भांप लिया था ?
सवाल 3 – क्या नाराज नेताओं को शामिल कर कांग्रेस बीजेपी का फायदा कर रही है ?
यहां देखें पूरा वीडियों:
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: भटगांव विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018…
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Vastu Tips: घर में ये पांच चीजें रखने से आती है बरकत, कौन सी हैं वे चीजें
MP Aaj Ka Mudda, MP Election 2023, Madhya Pradesh, MP Aaj Ka Mudda Live, MP News, Shivraj Singh Chouhan, KamalNath, mp bjp, Mp Congress, एमपी आज का मुद्दा, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश, एमपी समाचार, शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, एमपी बीजेपी, एमपी कांग्रेस