Motivational Quotes : हर इंसान अपनी ‘मंज़िल’ की तलाश में रहता है, उस मंजिल की तलाश में वह अपनी जान लगा देता है। लेकिन कोई भी मंजिल अंतिम नहीं होती, जहां मंजिलें खत्म होती हैं, वहीं जिंदगी रुक जाती है। जिंदगी रुकने का नाम नहीं है, जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है. यहां हम आज आपको कुछ महत्वपूर्ण Motivational Quotes बताने जा रहे हैं।
इन्हें पढ़ने के बाद आपके लिए अपनी मंजिल की ओर बढ़ना आसान हो जाएगा। तो इन Motivational Quotes को पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें…!
1. जिस दिन से मैं निकला हूं, मेरी नजर अपनी मंजिल पर है।
आँखों ने कभी कोई मील का पत्थर नहीं देखा
– बशीर बद्र
2.जहां सड़कें खत्म होती हैं
ज़िन्दगी के सफर में रास्ते कहाँ ख़त्म होते हैं,
मंजिल वह है जहां इच्छाएं समाप्त हो जाती हैं।
-अज्ञात
3.अदम की जो हक़ीक़त है वो पूछो अहल-ए-हस्ती से
मुसाफ़िर को तो मंज़िल का पता मंज़िल से मिलता है
– दाग़ देहलवी
4. किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
5. मोहब्बत आप ही मंज़िल है अपनी
न जाने हुस्न क्यूं इतरा रहा है
– मज़हर इमाम
6. उस की और मंज़िल है मेरी और मंज़िल है
शैख़ से ‘फ़िगार’ अपना रास्ता नहीं मिलता
-फ़िगार उन्नावी
7. फ़ासले ही फ़ासले थे मंज़िलें ही मंज़िलें
हम-सफ़र कोई न था और रहनुमा कोई न था
-अज्ञात
8. हर फ़िक्र की अपनी मंज़िल थी
हर सोच का अपना रस्ता था
– ज़ेहरा निगाह
9.मुश्किलें जरूर है, मगर ठहरा नही हूं मैं
मंज़िल से जरा कह दो, अभी पहुंचा नही हूं मैं
-अज्ञात
10.आग ही रोज़ डराती रही मंज़िल से मगर
हौसला पांव की ज़ंजीर में रक्खा गया था
– तसनीम आबिदी
11.अजब मुसाफ़िर हूँ मैं मेरा सफ़र अजीब
मेरी मंज़िल और है मेरा रस्ता और
– राजेश रेड्डी
ये भी पढ़ें:-
Motivational Quotes: परिवार में है कलह, तो पढ़ें ये 10 Motivational Quotes, हो जाएगा सब ठीक
पढ़ाई में मन लगाने के लिए एक बार जरूर पढ़ें ये 15 Motivational Quotes, बदल जाएगी जिदंगी