CG Elections 2023: भटगांव। छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में भटगांव विधानसभा सीट (क्र. 05) से कांग्रेस के पारस नाथ रजवाड़े- 74623 मत पाकर जीते। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के रजनी रविशंकर त्रिपाठी को हराया, जिन्हें 58889 मत मिले।
जीत-हार में वोट का अंतर 15,734 रहा। कुल 21 प्रत्याशी मैदान में थे। कुल 1,72,541 मतदाताओं ने (78.53%) मतदान किया। इसमें से 88774 पुरुष मतदाताओं ने और 84031 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 219508 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता- 110801 और महिला मतदाता- 108707 व थर्ड जेंडर मतदाता-00 हैं।
भटगांव विधानसभा चुनाव 2018 के परिणाम
1 पारस नाथ राजवाड़े (INC)- 74623
2 रजनी रविशंकर त्रिपाठी (BJP) 58889
3 राम अधीन पोया (SP) 10050
4 सुरेंद्र चौधरी (JCCJ) 9067
5 मधु तिवारी (IND) 3967
6 सुरेंद्र लाल सिंह नेति (CPM) 2680
7 दिलीप यादव (कसकेला) (IND) 1608
8 लवकुश ठाकुर (IND) 1407
9 साहेबान प्रसाद भगत (IND) 1228
10 आलम साईं सिंह (IND) 1005
11 None of the Above (NOTA) 981
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: भरतपुर – सोनहत विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
भरतपुर–सोनहत विधानसभा सीट पर इतिहास में सिर्फ तीन बार ही हुए चुनाव, जानिए इस बार क्या है स्थिति…
CG Elections 2023: छग में चले बयानों के तीखे तीर, भूपेश बघेल Vs विजय बघेल पर बयानबाजी
पाटन विधानसभा पर रहेगी सबकी नजर, चाचा-भतीजा में देखने को मिलेगी टक्कर
कसडोल विधानसभा में सतनामी समाज है सबसे अधिक, जानें यहां की समस्याएं और चुनावी समीकरण
खरसिया विधानसभा का लेखाजोखा और चुनाव परिणाम 2018
Bhatgaon Assembly constituency, cg elections 2023, about Bhatgaon vidhansabha, Cg vidhansabha chunav, CG Election, Bhatgaon Assembly, Chattisgarh Chunav, Chattisgarh Chunav 2023, Chattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2023, Vidhan Sabha Chunav 2023, Bhatgaon vidhansabha, भटगांव विधानसभा क्षेत्र, सीजी चुनाव 2023, भटगांव विधानसभा के बारे में, सीजी विधानसभा चुनाव, सीजी चुनाव, भटगांव विधानसभा, छत्तीसगढ़ चुनाव, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023,छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, विधानसभा चुनाव 2023, भटगांव विधानसभा