पुडुचेरी। पुडुचेरी विधानसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के महज आधे घंटे बाद ही अनिश्चित काल तक के स्थगित कर दी गयी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष आर सेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम के पूर्व विधायकों एन. वेंकटसामी और एस. पलानीनाथन तथा फ्रांसीसी लेखिका और उपन्यासकार मधाना कल्याणी को श्रद्धांजलि दी जिनका हाल में निधन हो गया।
सभी विधायकों ने दो मिनट तक मौन रहकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। विधायक चाहते थे कि सत्र की अवधि बढ़ायी जाए। अध्यक्ष ने विरोध कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने को कहा लेकिन वे अपना विरोध जताते हुए सदन से बाहर चले गये। बाद में अध्यक्ष ने आधे घंटे तक निर्धारित कामकाज खत्म करने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।
ये भी पढ़ें:
Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात
Rajasthan Loot: राजस्थान के इस मंदिर में सोने-चांदी लूट ले गए बदमाश, पुजारियों पर भी किया हमला
Earthquake in Himachal: फिर हिली हिमाचल की धरती, रिक्टर स्केल पर 2.9 दर्ज की गई तीव्रता