रायगढ़। जिले की एक्सिस बैंक शाखा में हुई डकैती मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि डकैती में सात लोग शामिल थें। फिलहाल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 4 करोड़ रुपए की राशि भी बरामद की है। बता दें कि आरोपी बोरियों में पैसे भर कर रखे हुए थें। इस मामले में अब भी तीन आरोपी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
19 सितंबर को हुई थी वारदात
रायगढ़ की एक्सिस बैंक शाखा ढ़िमरापुर मार्ग पर सुबह 8.45 के करीब 5-6 नकाबपोश युवकों ने बैंक मैनेजर को चाकू मारकर 62 लाख रुपए की लूट की थी। लूट में जिस कार का इस्तेमाल किया गया झारखंड की एक कार भी पुलिस की रडार में आई जिसका कार का नंबर JH 01 FE 8641 है। यह कार अमरजीत कुमार के नाम से रजिस्टर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी इसी कार से झारखण्ड भागने की फिराक में थें।
पुलिस चला रही थी तलाशी अभियान
इसके बाद से पुलिस हाईअलर्ट पर थी और आरोपियों की खोज के लिए पूरे शहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। साथ ही पुलिन शहर से आने-जाने वाले मुख्य मार्गों पर नाकेबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की योजना भी बनाई थी।
ओपी चौधरी ने सरकार पर लगाए आरोप
रायगढ़ डकैती को लेकर बीजेपी नेता ओ पी चौधरी का बढ़ा बयान सामने आया है। रायगढ़ में हुई डकैती को लेकर ओपी चौधरी ने प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि ट्रांसफर उद्योग से निकले पुलिस प्रोडक्ट कानून व्यवस्था संभालने के बजाय अपनी कीमत वसूलने में लगे हैं। इसलिए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ को अपराध गढ़ बना दिया है। छत्तीसगढ़ की जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
रायगढ़ डकैती मामले पर सियासत हुई भी शुरू
रायगढ़ डकैती मामले पर बीजेपी महामंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया था। इसका पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि डकैती के सभी आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। डकैती की रकम भी बरामद की जा चुके है।यह पुलिस की सक्रियता दर्शाती है। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अपराधियों पर लगातार लगाम कसी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की सरकार के समय अपराधी बेलगाम घूमते थें। जब ओपी चौधरी कलेक्टर थे तब रायपुर में आधा दर्जन डकैतियां हुई थीं। प्रदेश में अब अपराध पर जीरो टॉलरेंस का काम हो रहा है।
ये भी पढ़ें:
Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की टेंशन, ICICI लाया है 2 दमदार प्लान
Canada India Tensions: कनाडा से बिगड़े रिश्ते का सिखों पर क्या होगा असर, SGPC ने कही ये बड़ी बात
रायगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायगढ़ एक्सिस बैंक, रायगढ़ डकैती, 5 करोड़ की लूट, Raigarh News, Chhattisgarh News, Raigarh Axis Bank, Raigarh robbery, loot of Rs 5 crore