Business Tips: आज के से में अध्कितर लोग खुद का बिजनेस करना चाहते हैं. सबका सपना होता है अधिक आय अर्जित करें. ऐसे में प्राइवेट जॉब से कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि प्राइवेट जॉब में काम अधिक है और पैसा कम. और इस वजह से अधिकतर लोग जॉब की बजाए बिज़नेस पर फोकस कर रहे हैं,
अगर एक बार आपका बिज़नेस मार्केट में चल जाता है तो फिर आप अधिक आय अर्जित करने लगते हैं. ऐसे कई व्यवसाय हैं जो आपकी पर्सनल ग्रोथ के साथ साथ-साथ आपको इकोनॉमिकल ग्रोथ भी देते हैं. तो आइए ऐसे बिज़नेस का नाम जो आप कम लागत में कर सकते हैं:
मोमबत्ती के व्यवसाय
मोमबत्ती का व्यवसाय में 10 या 20 हजार रूपए की लागत से शुरू किया जा सकता है। आज के समय में मोमबत्ती का उपयोग डेकोरेशन करने के लिए किया जाता है।
होटल रेस्टोरेंट ,घरों आदि में इसका उपयोग अधिकतर किया जाता है. इसीलिए आज के समय में मोमबत्ती की डिमांड बढ़ गयी है. मोमबत्ती का बिज़नेस करके लाखों की कमाई की जा सकती है. मोमबत्ती के बिजनेस को शुरू करके आप अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन भी बेच सकते है.
लिफाफे का व्यवसाय
लिफ़ाफ़े का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की जरुरत नहीं है. इस बिज़नेस को 10 या 20 हजार रूपए में शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप मोती कमाई करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 से 5 लाख रूपए तक निवेश करना होगा.
इस बिज़नेस को अगर आप चाहे तो घर से भी शुरू कर सकते हैं. लिफाफे को कागज ,कार्ड बोर्ड आदि से तैयार किया जा सकता है. लिफाफे का प्रयोग किसी चीज की पैकेजिंग, ग्रेटिंग कार्ड, डाक्यूमेंट्स आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
ब्रेड बनाने का बिजनेस
अगर आप छोटी लागत में बिज़नेस करना चाहते हैं तो ब्रेड का बिज़नेस कर सकते हैं. यह बिज़नेस महिला और पुरुष दोनों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. और अच्छी कमाई भी हो जाएगी.
ब्रेड बनाने का बिज़नेस भी घर से शुरू किया जा सकता है. इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 10 हज़ार रुपए निवेश करना होगा. ब्रेड व्यवसाय शुरू करने के बाद व्यक्ति के द्वारा या तो स्वयं की बेकरी स्थापित की जा सकती है या फिर मार्केट में ब्रेड की सप्लाई कर सकते है.
ये भी पढ़ें:
Cyber Crime: साइबर जालसाजों का शिकार बना नवी मुंबई का व्यक्ति, इतने लाख रुपये से अधिक गंवाए
India-China Tensions: चीन के उड़े होश! भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होंगे 175 नए वॉरशिप
Gujarat News: भारी वर्षा से आई बाढ़, कई नदियां उफान पर, इतने लोगों को किया गया रेस्क्यू
UP News: सीएम योगी का बयान, कहा- महिलाओं से की अभद्रता, तो ‘यमराज’ आपका इंतजार कर रहे होंगे
Business Tips, Business Advice Tips, Business Advice, Business Ideas, बिजनेस आईडिया, बिजनेस टिप्स, Candle Making Business, Bread Business, Envelope Making Business