MP Election 2023: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, बीजेपी के मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस के गीत को पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के थीम सॉन्ग की चोरी करार दिया है।
सॉन्ग पर बीजेपी हमलावर
दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में कमलनाथ को सामने रखते हुए एक वीडियो सॉन्ग जारी किया। इस सॉन्ग पर बीजेपी हमलावर है और उसका आरोप है कि इस गीत की धुन पाकिस्तान की पीटीआई पार्टी के थीम सॉन्ग से चुराई गई है।
‘चुराया पीटीआई का थीम सॉन्ग’
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान हैं। बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, “जो आतंकवादियों को ‘जी’ लगाते हों, तारीफ के कसीदे पढ़ते हों, जिनका जिन्ना प्रेम झलकता हो, उनसे और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। देखिए, कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम, एमपी में चुराया पीटीआई का थीम सॉन्ग।”
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। कमलनाथ लगातार शिवराज सरकार को भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए घेर रहे हैं। वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है।
ये भी पढ़ें:
Bhopal Metro: मेट्रो के कोच देर रात पहुंचे भोपाल, कल शुरू होगा ट्रायल रन
Railway News: अब ट्रेनों में स्लीपर कोच की जगह लगाए जाएंगे इकोनॉमी कोच, जानिए कितनी महंगी होगी टिकट?
Parliament House: देश की लोकतंत्रिक यात्रा का साक्षी रहा पुराना संसद भवन, जानिए क्या है इतिहास?
MP Election 2023, Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh Elections, Pakistani Songs, Congress release songs, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश समाचार, मध्य प्रदेश चुनाव, पाकिस्तानी गाने, कांग्रेस के रिलीज़ गाने