Happy Ganesh Chaturthi 2023 Wishes: जब किसी का जन्म दिन होता है तो हम उन्हें बधाई संदेश जरूर भेजते हैं। जो ऐसे में बात हो प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी की, तो भला कैसे पीछे रहें। जी हां 18 और 19 सितंबर को श्रीगणेश चतुर्थी को गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में भी मनाया जा रहा है। आइए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, कुछ ऐसे संदेश जिन्हें आप फेसबुक, वाट्सऐप आदि सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को भेज सकते हैं।
ये रहे संदेश
1: गणेशजी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिन पर भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
2 : दिल से जो भी मांगेंगे मिलेगा यहां
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को
अपने हर भक्त से प्यार है….
3: आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हों
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो
यही है कामना हमारी
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
4: नई खुशियों का इंतजाम हो जाए
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छे काम हो जाएं
खुशिया बांटकर हर जगह
यह दिन बप्पा के नाम हो जाए…
गणेश चतुर्थी की बधाईयां
5: भगवान गणपति की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर काम में मिले सफलता
जीवन में न आए भी कोई गम
गणपति उत्सव की शुभकामनाएं
6: आप और आपके परिवार को
गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई
7: सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया.
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया.
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया.
8: गणपति बाप्पा मोरया.
रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता.
जय गणपति देवा.
9: पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लड्डू खा के जो मूषक सवारे
वो जो है गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी
10: भक्ति गणपति. शक्ति गणपति.
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी 2021 की शुभकामनाएं.
Surya Gochar 2023: ग्रहों की चाल में बड़ा बदलाव, कन्या में सूर्य का गोचर, बदलेगा इनका जीवन
Santan Saptami 2023: इस दिन रखा जाएगा संतान सप्तमी का व्रत, ये रही कथा, पूजा सामग्री और विधि
Adi Vinayak Temple: गणेश चतुर्थी पर करें गणेश जी के इंसानी मुख की पूजा, यहां स्थित है ये विशेष मंदिर
Happy Ganesh Chaturthi 2023, Images, Wishes, Quotes, Greetings, Facebook, And WhatsApp Status