जगदलपुर से रजत वाजपेयी की रिपोर्ट। Chhattisgarh News: भारत का नियाग्रा कहा जाने वाले चित्रकोट जलप्रपात बारिश की वजह से पूरे शबाब पर है। बाहर से सैकड़ों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और बस्तर के प्राकृतिक सौंदर्य को निहार रहे हैं।
90 फीट की ऊंचाई से गिरता है पानी
इस जलप्रपात का आकर्षण बड़ों के साथ छोटे बच्चों में भी है। इंद्रावती नदी की कलकल बहती जलधारा जब अपने पूरे वेग के साथ चट्टानों से 90 फीट नीचे गहराई में टकराती है, जिससे गर्जना पैदा होती है, वह लोगों का मन मोह लेती है। बाहर से आए सैलानी इस सौंदर्य को घंटों निहारते रहते हैं।
ओड़िशा में हो रही भारी बारिश
इन दिनों सीमाई प्रांत ओड़िशा में जोरदार बारिश हो रही है। इंद्रावती नदी का उद्गम ओड़िशा के कालाहांडी से होता है और काफी मात्रा में जल लेकर नदी बह रही है। बारिश के दिनों में जलप्रपात का सौंदर्य देखते ही बनता है। बाहर से आए सैलानी इसकी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं।
ये भी पढ़ें:
Elvish Yadav vs Arjun Bijlani: टीवी के एक्टर अर्जुन बिजलानी से भिड़े इल्विश यादव, कह दी ये बात
Chhattisgarh News, Chitrakote Falls, Heavy Rain, Bastar News, छग न्यूज, चित्रकोट जलप्रपात, भारी बारिश, बस्तर न्यूज