चंडीगढ़। पार्क तो आपने बहुत देखे होंगे। जहां लोग सैर करते हैं। योगा और व्यायाम भी करते हैं। अपने और अपनों के साथ कुदरत के नज़दीक सुकून के पल बिताते हैं। लेकिन आज हम आपको लुधियाना के एक ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खास है। इस पार्क में हर सुविधा है यहां तक कि स्विमिंग पूल भी है। आप सोच रहे होंगे इसमें क्या अलग है। बता दें कि ये पार्क इंसानों के लिए नहीं बल्कि कुत्तों के लिए है।
लुधियाना शहर का ये स्पेशल पार्क डॉग्स के लिए बना है। भारत का का तीसरा और उत्तर भारत का पहला डॉग पार्क है। मज़ेदार बात यह है कि इस पार्क को बनाने के लिए नगर निगम ने कोई पैसा खर्च नहीं किया है बल्कि ठेकेदार ने ही इस पार्क को अपने पैसे से बनवाया है।
ये सुविधाएं है उपलब्ध
लुधियाना के भाई रणधीर सिंह एरिया में बनाए गए इस डॉग पार्क में कुत्तों के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं। यहां कुत्तों के लिए झूले, स्विमिंग पूल और कई तरह की और की सुविधाएं हैं।
अधिकारियों के मुताबिक आमतौर पर यह देखा जाता है कि कुत्तों को घुमाने को लेकर लोग आपस में झगड़ पड़ते हैं और कई बार कुत्ते के द्वारा इंसानों को काटने की भी अप्रिय घटना घट जाती है लेकिन अगर लोग यहां कुत्ते को घूमाने लाते हैं तो इस तरह की किसी भी परेशानी से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। यहां डॉग कैफ्टेरिया भी खोला जा रहा है और कुछ ही देर में यहां वेटरनरी क्लिनिक भी बनाया जाएगा।
क्या है पार्क की टाइमिंग और टिकट प्राइस ?
डॉग पार्क सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खुला रहेगा। इस पार्क के लिए 40 रुपये का शुल्क रखा गया है। डॉग पार्क के खुलने से शहर में डॉग रखने वाले सभी लोग बेहद खुश हैं।डॉग पार्क में अपने पालतू कुतों को लेकर आए लोगों ने कहा कि लुधियाना में डॉग पार्क कि जरूरत थी और ये एक अच्छा कदम है। कुछ लोगों का कहना है कि इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:
Sugar: भारत WTO में चीनी विवाद सुलझाने के लिए ब्राजील के साथ कर रहा है बात, जानिए पूरा मामला
FMCG: सबकी पसंदीदा ‘हाजमोला’ होगी डाबर की ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल, पढ़ें पूरी खबर
Ranchi News: गेतलसूद डैम में अचानक मर गई इतने क्विंटल मछली, विभागीय सचिव को जांच के आदेश