BSEB 10th Exams 2024 Correction Window: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार बोर्ड दसवीं के परीक्षा फॉर्म को करेक्ट करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. बता दें कि पहले दसवीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की गलतियां सुधारने की अंतिम तारीख 17 सितंबर थी जिसे बढ़ाकर 20 सितंबर 2023 कर दिया गया है.
वैसे कैंडिडेट्स जिनका दसवीं के परीक्षा फॉर्म गलत होने के बावजूद किसी कारण सुधार नहीं पर पाएं अब वो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इससे अपडेटेड रहने के लिए समय-समय पर biharboardonline.bihar.gov.in. विजिट करते रहें।
दसवीं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी आगे
बता दें कि बीएसईबी ने सिर्फ परीक्षा फॉर्म सुधारने की डेट को आगे नहीं बढ़ाया है बल्कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की भी डेट भी आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो साल 2024 की परीक्षा के लिए अब तक आवेदन न कर पाए हैं, वे अब फॉर्म भर सकते हैं.
इनके पास अब 20 सितंबर 2023 तक का समय है. वे कैंडिडेट्स जो लास्ट में रजिस्टर होंगे उन्हें रजिस्ट्रेशन कार्ड 21 सितंबर के दिन मिलेंगे.
छात्र खुद गलतियां सुधारें
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में गलतियां सुधारने की ये विधि रहेगी कि स्टूडेंट खुद गलतियां सुधारें और फिर उसकी एक फोटोकॉपी स्कूल हेड को दे दें. इसमें छात्र के साइन होना बहुत जरूरी है.
इसके बाद ये फोटोकॉपी स्कूल हेड को करेक्शन के लिए दें. उसके बाद खुद स्कूल हेड स्टूडेंट के ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन कर देंगे.
ये प्रोबेल हैं तो करा सकते हैं ठीक
अगर रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी तरह की गलती हो, जैसे स्टूडेंट या उसके माता-पिता के नाम में सुधार कर सकते हैं. फोटो, डेट ऑफ बर्थ, कास्ट, रिलीजन, नेशनेलिटीत जेंडर, सब्जेक्ट आदि जैसे किसी एरिया में प्रॉब्लम हो तो उसे भी ठीक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Health Update: अगर आप को भी होती है बार-बार थकान, तो इन चीजों का कम करें सेवन
Author Gita Mehta Died: ओडिशा CM नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
BSEB 10th Exams 2024 Correction Window, BSEB Bihar Board 10th Exams 2024, 10th Exams 2024b Correction Window, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 2024, बिहार बोर्ड दसवीं के परीक्षा फॉर्म करेक्ट, BSEB