बड़वानी। सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों किसान आज आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता पोरलाल खरतें के नेतृत्व कृषि उपज मंडी परिसर से रैली निकाल एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर किसानों प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि क्षेत्र में सूखे के बावजूद भी सिंचाई के लिए बिजली भी नहीं दी जा रही है।
जिले में सूखे जैसे हालात
सेंधवा वरला तहसील के किसाना ने अपनी समस्या बताते हुए कहा है कि बड़वानी जिले में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई जिससे जिले में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। वैसै भी यहां की जमीन पतली है, साथ ही यहां की लाल मिट्टी भी एख वजह है फसलों के सूखने की। इलाके में लगी मक्का, सोयाबीन के हो या उड़द हो यहां पर सभी ज्यादातर फसलें सूख चुकी हैं।
जिले को सूखा घोषित किया जाए: किसान
किसानों ने आगे कहा हमारी सरकार से यह मांग है कि बड़वानी जिले को सूखा घोषित किया जाए। साथ ही जल्द ही पानी की कमी से खराब हुई फसलों का सर्वे किया जाए। किसानों को सिंचाई हेतु बिजली प्रदान की जाए। साथ ही बिजली के बिल अनावश्यक रुप से बढ़ें बिलों में राहत देने की भी बात कही है।
24 घंटे बिजली देने की रखी मांग
कर्ज वसूली के लिए भी किसानों पर बहुत दबाब बनाया जा रहा है। इस पर निंयत्रण लगाया जाए। किसानों 24 घंटे बिजली दी जाए।
54 शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगे रोक
इसके अलावा किसानों ने कहा कि दो दिन पहले ही बड़वानी जिले सहित प्रदेश के 54 शिक्षकों का स्थानांतरण दूरस्थ जिलों में किया गया है। इसे भी तत्काल वापस लेने की मांग की है। किसानों ने कहा है कि इसमें 26 शिक्षक बड़वानी जिले के हैं, इन शिक्षकों ने कौन ऐसी गलती है जो इनका ट्रांसफर कर दिया गया वैसे भी जिले के स्कूलों में टीचरों की कमी है।
किसानों ने इन मांगों के पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है और कहा है इसकी पूरी इसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें:
Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज
बड़वानी न्यूज, सेंधवा न्यूज, सेंधवा वरला तहसील, किसान सेंधवा, कृषि उपज मंडी सेंधवा, मप्र न्यूज, Barwani News, Sendhwa News, Sendhwa Varla Tehsil, Kisan Sendhwa, Agricultural Produce Market Sendhwa, MP News