CG Election 2023: सक्ती। छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में सक्ति विधानसभा सीट (क्र.35) से कांग्रेस के चरण दास महंत 78,058 वोट पाकर जीते थे। उन्होंने अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी बीजेपी के मेधा राम साहू को हराया, जिसे 48012 वोट मिले।
वहीं जीत-हार में वोटों का अंतर 30,046 रहा। कुल 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे थे। कुल 1,48,580 मतदाताओं ने (75.49%) मतदान किया। इसमें से 75,147 पुरुष मतदाताओं ने और 72,887 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
हालांकि अब 2023 के विधानसभा चुनाव में 1,96,828 वोटर अपना नेता चुनेंगे। इन मतदाताओं में पुरुष मतदाता-1,00,549 और महिला मतदाता- 96,271 व थर्ड जेंडर मतदाता-08 शामिल हैं।
सक्ति विधानसभा चुनाव 2018 का परिणाम
इस सीट पर कांग्रेस से चरण दास महंत ने जीत दर्ज की थी। यहां हम विधानसभा चुनाव 2018 में शीर्ष पर रहे उम्मीदवारों की जानकारी दे रहे हैं।
1. चरण दास महंत (कांग्रेस) – 78058
2. मेधा राम साहू (भाजपा) – 48012
3. गौतम राठौड़ (बीएसपी) – 13907
4. कलेश्वर सिंह मरावी – 1202
5. सत्यनारायण पटेल – 1132
6. कामरेड अनिल शर्मा – 1006
7. नोटा वोट – 1057
ये भी पढ़ें:
Paper Leak Case: राजस्थान पेपर लीक मामले में ईडी का बड़ा एक्शन, RPSC के मेंबर समेत 2 गिरफ्तार
MP News: नेशनल हाइवे के किनारे सागौन के पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, SDOP ने गठित किया जांच दल
CG Election 2023, Sakthit Assembly, Election Result 2018, Chhattisgarh Congress, Chhattisgarh BJP, Chhattisgarh New, छग चुनाव 2023, सक्ती विधानसभा, चुनाव परिणाम 2018, छग कांग्रेस, छग बीजेपी, छग न्यूज