चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने वित्तीय क्षेत्र में सभी हितधारकों के लिए एक एकीकृत पारिस्थितिकी मुहैया कराने के लिए शनिवार को ‘आईबी साथी’ पहल की शुरुआत की। इंडियन बैंक ने एक बयान में कहा कि ‘आईबी समग्र समावेशन के लिए सतत पहुंच और संरेखी प्रौद्योगिकी’ (साथी) पहल ग्राहकों को बुनियादी एवं उन्नत बैंकिंग सेवाएं देने के लिए एक बेहतर अनुभव प्रदान करने की कोशिश है।
इसमें बैंकिंग प्रतिनिधि अहम भूमिका निभाएंगे। बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस एल जैन ने कॉरपोरेट कार्यालय में इस पहल की शुरुआत की। इस पहल के जरिये इंडियन बैंक कुछ निर्धारित शाखाओं में प्रतिदिन न्यूनतम चार घंटे के लिए बुनियादी बैंकिंग सेवाएं देना चाहता है जबकि उसके बैंकिंग प्रतिनिधि सीधे ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान करेंगे।
क्या हैं IB SAATHI के माध्यम से इंडियन बैंक का लक्ष्य?
बता दें कि इस योजना की शुरुआत के साथ, इंडियन बैंक सभी सेंटर पर फिक्स्ड ब्रांचों में प्रति दिन कम से कम चार घंटे के लिए बुनियादी बैंकिंग सर्विस प्रदान करना चाहता है, जबकि बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट (Banking Correspondents) सीधे ग्राहकों के दरवाजे पर बैंक की तरफ से सर्विस प्रदान करेंगे।
मार्च 2024 तक, इंडियन बैंक ने लगभग 5,000 बैंकिंग बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट को नियुक्त करने की योजना बनाई है और इससे बैंक की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है। ज्यादातर शहरों में ही अपनी सेवाएं देने वाला कर्जदाता यानी इंडियन बैंक के पास वर्तमान में 10,750 बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट और 10 Corporate Business Correspondents हैं जो बढ़कर 15,000 से अधिक banking correspondents और 15 Corporate Business Correspondents हो जाएंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में, बैंक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट चैनल के माध्यम से ग्राहकों को 36 अलग-अलग तरह की सेवाएं प्रदान करता है और वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 60 से अधिक सेवाएं जोड़ी जाएंगी।
ये भी पढ़ें:
Azam Khan: आजम खान के खिलाफ ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत, पढ़िए 3 दिन क्या हुआ?
Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज