भोपाल मेट्रो के कोच शनिवार देर रात तक भोपाल पहुंच सकते हैं। ये कोच गुजरात के सांवली, वडोदरा से करीब 850 किमी की दूरी तय कर भोपाल आएंगे।
इन्हें सीधे सुभाषनगर डिपो पर उतारा जाएगा। फिर परीक्षण और परीक्षणों का दौर आएगा। 25 सितंबर के बाद किसी भी समय ट्रायल रन किया जाएगा।
कोच आने से पहले अनलोडिंग से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इंदौर में मेट्रो कोच 31 अगस्त को ही आ गए हैं। अभी तक परीक्षण ही चल रहा है. एक-दो दिन में ट्रायल हो सकता है।
इसके लिए भोपाल में मेट्रो कॉर्पोरेशन शुक्रवार को तैयारियों में जुटा रहा। इधर, भोपाल मेट्रो के कोच भी काफी करीब पहुंच गए हैं।
28-पहिया ट्रॉली में कोच सांवली, वडोदरा से लाए जा रहे हैं। इसलिए उन्हें संकरे रास्तों की बजाय दूसरे रास्तों से लाया जा रहा है. यही वजह है कि करीब 150 किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी.
ऑरेंज लाइन पर होगा ट्रायल
ये कोच एम्स, भोपाल से सुभाषनगर तक बिछाई गई 6.22 किलोमीटर लंबी ऑरेंज लाइन पर चलेंगे। हालांकि, ट्रायल रन सिर्फ सुभाषनगर डिपो और रानी कमलापति स्टेशन के बीच ही होगा। मई-जून 2024 में आम लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे.
कोच की लंबाई और चौड़ाई
मेट्रो कॉर्पोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि प्रत्येक कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। भोपाल पहुंचने पर पूजा-अर्चना कर कोच को ट्रैक पर लाया जाएगा। इसी वजह से सुभाषनगर मेट्रो डिपो में प्लेटफॉर्म से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मेट्रो कोच के भोपाल पहुंचने के बाद इसे सुभाषनगर डिपो के अनलोडिंग रास्ते पर उतारा जाएगा। डिपो 80 एकड़ जमीन पर बनाया जा रहा है. यहां से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। ट्रेनों का रात्रि ठहराव भी यहीं होगा।
पांच स्टेशनों पर होगा ट्रायल
प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, आरकेएमपी स्टेशन, सरगम टॉकीज, डीबी मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन सुभाषनगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर में किया जाएगा।
ट्रायल से पहले मेट्रो स्टेशनों पर एस्केलेटर, लिफ्ट, (पीईबी) स्ट्रक्चर/शेड, ट्रैक, फायर फाइटिंग से जुड़े काम चल रहे हैं। ट्रायल के लिए सभी जरूरी काम 20 सितंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है.
ट्रायल रन के बाद होगा सुरक्षा परीक्षण
मेट्रो के ट्रायल के बाद दिल्ली से एक टीम आएगी, जो सुरक्षा परीक्षण और अन्य गतिविधियां करेगी। इसके बाद अगले साल मई-जून 2024 में वाणिज्यिक/यात्री परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
Azam Khan: आजम खान के खिलाफ ₹800 करोड़ की टैक्स चोरी के सबूत, पढ़िए 3 दिन क्या हुआ?
Water Tanks: क्यों होती है पानी की टंकी गोल, जानें यहां
Gujarat News: स्थानीय निकायों में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण, विधेयक विधानसभा में पारित