Hindi Current Affairs MCQs – 15 September 2023: भारत की सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रस्तुत है 15 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Current Affairs MCQs)।
यहां दिए गए चुनींदा करेंट अफेयर्स MCQs आगामी MPPSC, CGPSC, UPSC, SSC, UPPSC, BPSC, RPSC और RAS, सभी Bank Exams, सभी ग्रेड के लिए Railways Exams सहित Indian Army Exams, एयर फ़ोर्स परीक्षा, नेवी टेस्ट, पुलिस सेवा परीक्षा, टीचर एग्जाम जैसे TET, PET आदि और अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी हैं।
15 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न
यहां प्रस्तुत 15 सितंबर के करेंट अफेयर्स प्रश्नों के उत्तर आपकी सुविधा के लिए एक ही स्थान पर नीचे दिए गए हैं।
प्रश्न 01: राष्ट्रीय हिंदी दिवस (National Hindi Day) के अवसर पर निम्नलिखित भारत में किस देश के दूतावास में हिंदी फिल्मों के संवादों के साथ हिंदी दिवस मनाई गई, जिसकी सराहना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की?
(A) जर्मन दूतावास (German Embassy)
(B) इज़राइल दूतावास (Israel Embassy)
(C) ईरान दूतावास (Iran Embassy)
(D) रूस दूतावास (Russia Embassy)
प्रश्न 02: हाल ही में भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ओआईएमएल प्रमाणपत्र (OIML Certificates) जारी करने वाला दुनिया का कौन-सा (कईवां) देश बना?
(A) 10वां (10th)
(B) 11वां (11th)
(C) 12वां (12th)
(D) 13वां (13th)
नोट (Note): भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त ओआईएमएल प्रमाणपत्र (इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर लीगल मेट्रोलॉजी प्रमाणपत्र – International Organization of Legal Metrology Certificates) जारी करने वाला दुनिया का 13वां देश बन गया है। अब भारत सहित अन्य देश और अंतरराष्ट्रीय माप उपकरण निर्माता अपने वजन और माप के उपकरणों का परीक्षण भारत में करा कर विश्वसनीयता का प्रमाणपत्र प्राप्त सकते हैं और अपने वजन और माप के उपकरणों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेच सकते हैं।
प्रश्न 03: अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Democracy Day) प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 12 सितंबर (September 12)
(B) 13 सितंबर (September 13)
(C) 14 सितंबर (September 14)
(D) 15 सितंबर (September 15)
प्रश्न 04: दुनिया के सबसे ऊँचे फाइटर एयरफील्ड (Highest Fighter Airfield in the World) का निर्माण भारत में कहां किए जाने की योजना है?
(A) लद्दाख के न्योमा में (At Nyoma of Ladakh)
(B) सिकिक्म के गंगटोक में (At Gangtok of Sikkim)
(C) उत्तराखंड के केदारनाथ में (At Kedarnath of Uttarakhand)
(D) अरुणाचल प्रदेश के कांग्टो में (At Kangto of Arunachal Pradesh)
प्रश्न 05: हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council – ICC) द्वारा जारी पुरुष वनडे रैंकिंग (Male ODI Ranking) में निम्नलिखित इस देश ने शीर्ष स्थान हासिल किया है?
(A) वेस्ट इंडीज (West Indies)
(B) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(C) भारत (Bharat)
(D) इंग्लैण्ड (England)
प्रश्न 06: भारत के किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान / आईआईटी (Indian Institutes of Technology – IIT) ने हाल ही में मिट्टी के कटाव की पहली ‘राष्ट्रीय स्तर की मैपिंग’ (National Level Mapping) प्रस्तुत की?
(A) आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
(B) आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur)
(C) आईआईटी रोपड़ (IIT Ropar)
(D) आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
प्रश्न 07: ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ (National Hindi Day) कब मनाया जाता है।
(A) 12 सितंबर (September 12)
(B) 13 सितंबर (September 13)
(C) 14 सितंबर (September 14)
(D) 15 सितंबर (September 15)
प्रश्न 08: ‘वेस्ट टू वेल्थ’ (Waste To Wealth) की थीम पर निम्नलिखित किस शहर के नगर निगम ने मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (Material Recovery Facility – MRF) में कैश फॉर वेस्ट (Cash For Waste) योजना के तहत लोगों को उनके सूखे कचरे के प्रत्येक वस्तु के लिए भुगतान देना शुरू किया है?
(A) अनंतपुर नगर निगम, आंध्र प्रदेश (Anantapur Municipal Corporation, Andhra Pradesh)
(B) पटना नगर निगम, बिहार (Patna Municipal Corporation, Bihar)
(C) गांधीनगर नगर निगम, गुजरात (Gandhinagar Municipal Corporation, Gujarat)
(D) दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi)
प्रश्न 09: प्रसिद्ध वैज्ञानिक सर इयान विलमुट (Sir Ian Wilmut) ने, जिनका हाल ही में 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया, विश्व में पहली बार क्लोनिंग तकनीक से ‘डॉली’ (Dolly) नामक निम्नलिखित किस स्तनधारी जीव (mammals) का क्लोन तैयार किया था?
(A) खरगोश (Hare)
(B) बिल्ली (Cat)
(C) भेड़ (Sheep)
(D) सूअर (Pig)
प्रश्न 10: हाल ही में 1992 बैच के आईएफएस अधिकारी गोपाल बागले (IFS Officer Gopal Baglay) को निम्नलिखित किस देश में भारत का उच्चायुक्त (High Commissioner of India) नियुक्त किया गया है?
(A) ईरान (Iran)
(B) स.रा. अमेरिका (USA)
(C) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
(D) उक्रेन (Ukraine)
15 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर यहां देखें:
प्रश्न 01 उत्तर (Ans): (B) इज़राइल दूतावास (Israel Embassy)
प्रश्न 02 उत्तर (Ans): (D) 13वां (13th)
प्रश्न 03 उत्तर (Ans): (D) 15 सितंबर (September 15)
प्रश्न 04 उत्तर (Ans): (A) लद्दाख के न्योमा में (At Nyoma of Ladakh)
प्रश्न 05 उत्तर (Ans): (B) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
प्रश्न 06 उत्तर (Ans): (D) आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)
प्रश्न 07 उत्तर (Ans): (C) 14 सितंबर (September 14)
प्रश्न 08 उत्तर (Ans): (B) पटना नगर निगम, बिहार (Patna Municipal Corporation, Bihar)
प्रश्न 09 उत्तर (Ans): (C) भेड़ (Sheep)
प्रश्न 10 उत्तर (Ans): (C) ऑस्ट्रेलिया (Australia)
ये भी पढ़ें:
hindi current affairs,Hindi Current Affairs current affairs 15 september 2023, 15 september 2023 current affairs, september 2023 current affairs in hindi, current affairs 2023 in hindi, current affairs, hindi current affairs objective questions, current affairs quiz in hindi, current affairs quiz 15 september 2023, करेंट अफेयर्स 15 सितंबर 2023, 15 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स, करेंट अफेयर्स 2023, करेंट अफेयर्स, हिंदी करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ट प्रश्न, करेंट अफेयर्स क्विज