ODI Team Rankings: एशिया कप फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि टूर्नामेंट से बाहर हुए पाकिस्तान ने टॉप रैंकिंग गंवा दी है।
पाक तीसरे नंबर पर
छह बार की चैंपियन श्रीलंका ने सांसे रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर रिकार्ड 13वीं बार एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बनाई।
बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच मेंडिस (91) और चरिथ असलंका (नाबाद 49) ने शानदार पारियां खेलकर मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर किया। फाइनल में गत चैंपियन श्रीलंका का सामना रविवार को रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम से होगा।
ऑस्ट्रेलिया पहुंची टॉप पर
इसी के बाद एशिया कप फाइनल में जगह बना चुकी भारतीय टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है जबकि टूर्नामेंट से बाहर हुए पाकिस्तान ने टॉप रैंकिंग गंवा दी है। पाकिस्तान अब टॉप रैंकिंग गँवाकर तीसरे स्थान पर पहुँच गई है और ऑस्ट्रेलिया अब टॉप पर आ चुकी है।
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम सुपर फोर मुकाबले में आखिरी गेंद पर श्रीलंका से हार गई। लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही वह आईसीसी रैंकिंग में दो पायदान खिसककर तीसरे स्थान पर आ गई।
22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया वनडे दौरा
भारत (116) से दो अंक ऊपर आस्ट्रेलिया अब शीर्ष पर है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला विश्व कप से पहले 22 सितंबर से शुरू होगी। दोनों की टक्कर विश्व कप में आठ अक्टूबर को चेन्नई में होगी। भारत और श्रीलंका रविवार को एशिया कप फाइनल खेलेंगे।
एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी जो की 19 नवंबर तक चलेगा। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: नसीम अभी भी चोटिल, वर्ल्ड कप में शुरुआती मैचों के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह
पढ़ाई में मन लगाने के लिए एक बार जरूर पढ़ें ये 15 Motivational Quotes, बदल जाएगी जिदंगी
Asia Cup 2023: फाइनल से पहले श्रीलंका की परेशानी बढ़ी, तीक्षणा हुए चोटिल
MP News: लगातार हो रही बारिश की वजह से सिवनी के स्कूलों में छुट्टी घोषित, आदेश जारी
icc odi rankings, odi team rankings, indian cricket team, pcb, pakistan cricket team, australia cricket team, pakistan vs sri lanka, ind vs sl, asia cup 2023, world cup 2023