सूरजपुर। जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के लगभग दो दर्जन से ज्यादा बेरोजगार युवकों को सुरक्षा कर्मी की नौकरी देने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल सौकी गांव निवासी आरोपी छोटू देवांगन ने दो दर्जन से ज्यादा युवकों को निजी सुरक्षा कंपनी के तहत जिले भर के अस्पतालों में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने का भरोसा दिया और बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम से किसी 20 हजार रुपए तो किसी से 30 हजार रुपए वसूले।
फर्जी तरीके से दिलाई नौकरी
इन युवकों को ग्रामीण इलाकों के शासकीय अस्पतालों में फर्जी तरीके से तैनात भी करा दिया। दो महीने बीत जाने पर जब इन युवकों को सैलरी नहीं मिली तो इनको धोखाधड़ी का एहसास हुआ। ठगी का शिरार हुए सभी लोग आरोपी को पकड़कर भटगांव थाना ले गए। यहां पर पुलिस ने ओरोपी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरु कर दी है। बता दें कि आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया गया है।
सूरजपुर में हाथियों का उत्पात
सूरजपुर । जिले में हाथियों का उत्पात जारी है। जिले के चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र में हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहश्त है। हाथियों का झुंड गांवों में घुस कर लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है। घरों में रखी साम्रगी को भी हाथियों का झुंड तहस-नहस कर रहा है। इससे साथ ही हाथियों का यह दल किसानों की फसलों को भी चौपट कर रहा है। पिछले एक माह से ग्रामीण डर के साय में जी रहे हैं।
एक माह परेशान हैं ग्रामीण
गांव के लोगों का कहना है एक माह से हाथियों का झुंड बहरादेव हाथी क्षेत्र के मोहरसोप, कछिया, नवडीहा सहित बसनारा में आ रहा है। इससे लोगों के अनाज भंडार को खा जा रहे हैं। इससे किसानों को आर्थिक क्षति हो रही है।
ग्रमीणों ने कहा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी वन विभाग की ओर से हाथियों को नियत्रिंत करने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है। दो बार तो पुलिस चौकी पर हाथियों ने जमकर आंतक मचाया है बावजूद इसके अब अधिकारियों द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Asia Cup 2023 Pak VS SL: आखिरी गेंद पर पाक को दी शिकस्त, फाइनल में भारत से भिड़ेगा श्रीलंका
सूरजपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, ठगी की वारदा, नौकरी के नाम ठगी, भटगांव थाना, हाथियों का उत्पात, Surajpur News, Chhattisgarh News, crime of fraud, fraud in the name of job, Bhatgaon police station, elephant violence