रायपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में चुनावी दौरे जोर पकड़ने लगे हैं। आज शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। तो वहीं कल यानि शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) भी छत्त्तीसगढ़ आएंगे।
आज छत्तीसगढ़ आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
आज शुक्रवार को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) रायपुर आएंगे। जहां वे बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी दिखाएंगे। सुबह 11:40 बजे जेपी नड्डा जशपुर हेलीपैड पहुंचेंगे। जहां सुबह 11:55 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 12:25 बजे बालाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। फिर दोपहर 1:10 बजे सभा स्थल जेपी नड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 3:10 बजे तक सभा स्थल पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद दोपहर 3:20 बजे जशपुर से झारखंड के लिए रवाना होंगे।
टिकट पर कांग्रेस का मंथन आज
रायपुर में आज कांग्रेस टिकट पर को लेकर मंथन करेगी। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। आपको बता दें पहली बैठक गुरुवार को ही होनी थी। लेकिन अब ये अब शुक्रवार यानि आज होगी। जिसमें कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश मौजूद रहेंगे।
सीएम अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरा
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाद और भगवंत मान का छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इसके लिए कल यानि शनिवार 16 सितंबर को वे जगदलपुर में बड़ी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। गौरतलब है 3 महीनों में केजरीवाल का छत्तीसगढ़ का ये तीसरा दौरा है।
यह भी पढ़ें:
MP Weather Update: भोपाल में झमाझम बारिश जारी, इंदौर-नर्मदापुरम संभाग सहित 39 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Delhi CM Kejriwal CG visit, BJP National President JP Nadda CG Visit, CG Breaking, CG Election 2023, news in hindi, bansal news, CG Vidhan sahbh 2023