Success Story of IAS-IPS: UPSC की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसे पास करने का सपना तो हर दूसरा युवा देखता है लेकिन इसे साकार करना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इसे पास करने के लिए दिन रात लग्न से मेहनत करनी पड़ती है।
इसके साथ ही लगभग हर विषय की जानकारी होना भी जरूरी है। इस परीक्षा को लाखों विद्यार्थी देते हैं लेकिन कुछ ही इसे पास कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसे आईएएस(IAS) और आईपीएस(IPS) अफसर से मिलाने जा रहे हैं जो कोई और नहीं बल्कि भाई बहन है। एक ही घर में 4 आईएएस और आईपीएस होने की कहानी यूपी के लालगंज की है।
भाई-बहनों के लिए छोड़ दी नौकरी
बता दें कि योगेश ने 2013 में अपनी नौकरी छोड़ दी और UPSC की तैयारी पर पूरा फोकस किया। अगले साल उन्होंने इसे पहले ही अटेंप्ट में UPSC क्लियर कर लिया और IAS अधिकारी बन गए। फिर उन्होंने एग्जाम और नोट्स की अपनी समझ से अपनी दो बहनों और छोटे भाई को कोचिंग दी।
2015 में माधवी ने परीक्षा पास की और IAS अधिकारी बन गईं। उसके अगले साल क्षमा और लोकेश दोनों ने एग्जाम पास किया और अब आईपीएस और आईएएस अधिकारी हैं।
चारो भाई बहन 12वीं तक हिंदी मीडियम में पढ़े
इनमे से सबसे कम उम्र के लोकेश कहते हैं कि वह निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। उनके माता-पिता हमेशा चाहते थे कि वे परीक्षा दें लेकिन उन्होंने कभी भी अपने सपनों को अपने बच्चों पर नहीं थोपा। चारो भाई बहन 12वीं तक हिंदी मीडियम से ही पढ़े हैं।
बहन की इच्छा के लिए नौकरी छोड़ दी
योगेश की यूपीएससी में कोई दिलचस्पी नहीं थी जिसके चलते वह नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने चले गए, लेकिन जब उनकी बहन सिविल सेवा परीक्षा पास करने की इच्छुक थीं उनको दिक्कत आ रही थी तो वह खुद बाधाओं का सामना करते हुए मैदान में आ गए और उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
आईएएस आईपीएस अफसर की माता कृष्णा मिश्रा का कहना है कि हमारे बच्चे हमेशा बहुत मेहनती और ईमानदार रहे हैं। एक परीक्षा देने के बाद, उन्होंने हमें बताया कि यह अच्छी थी या नहीं। उन्हें उनकी दृढ़ता के लिए रिवार्ड मिला है।
ये भी पढ़ें:
Increase Memory Power: इन 8 तरीकों से बढ़ाएं सोचने-समझने की शक्ति, इनसे तेज हो जाएगी बुद्धि
Best Picnic Spot: महू में मौजूद हैं कई बेहद सुंदर जगह, नजरें देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
Electricity Meter Red Light: बिजली के मीटर में लगी लाल बत्ती की वजह से इतने यूनिट बढ़ जाता है बिल
Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा
Success Story, IAS Success Story, True Story, Success Motivation, UPSC Success Story, Success, Success Story in hindi, IAS Success Story True, Success Motivation Story, Success Story Motivation, Story of struggle and success, सक्सेस स्टोरी, आईएएस सक्सेस स्टोरी, ट्रू स्टोरी, सक्सेस मोटिवेशन, यूपीएससी सक्सेस स्टोरी, सक्सेस, सक्सेस स्टोरी इन हिंदी, आईएएस सक्सेस स्टोरी ट्रू, सक्सेस मोटिवेशन स्टोरी, सक्सेस स्टोरी मोटिवेशन, संघर्ष और सफलता की कहानी